संवाददाता- अबुल कलाम
टंडवा- (चतरा) हाइवा के चपेट में आने से मंगलवार चार अप्रैल टंडवा के, भुइयां टोली निवासी, आनंदी भुइयां गंभीर रूप से घायल हो गया था। घटना फोर लाईन स्थित के सीआरपीएफ कैंप के समीप हाइवा गाड़ी तेज रफ्तार के वजह से आनंदी भुइयां को दोनों पैरों को रौंदते हुए फरार हो गया। जिससे घायल व्यक्ति को दोनों पैर बुरी तरह से चकनाचूर हो गया था। स्थानीय प्राथमिक चिकित्सा के बाद बेहतर उपचार के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया था।
इसी को लेकर बुधवार पांच अप्रैल को ग्रामीणों एवं प्रतिनिधियों के द्वारा सीआरपीएफ कैंप आनी प्रखंड कार्यालय के आस-पास मुख्य सड़क जाम कर दिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजा एवं नौकरी की मांग पर अड़े रहे। जिसके बाद टंडवा अंचल अधिकारी विजय कुमार दास व इंस्पेक्टर रंजीत रौशन के पहल पर एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मेहनत रंग लाया, और समझोता में बात बनीं जिसमें मुआवजा के तौर पर घायल आनंदी भुइयां के परिजनों को, 5,50,000 पांच लाख पचास हजार रुपए और घायल के आश्रितों में किसी एक आदमी का एनटीपीसी के अधीन कंपनी में नौकरी दिया जाएगा।
इसके बाद टंडवा, से पिपरवार, हजारीबाग मुख्य सड़क से जाम हटा और कोल वाहनों का परिचालन शुरू हुआ। जिसमें समाजसेवी व मुखिया पति सुभाष दास, महेश मुंडा, विकास पांडेय, उपेंद्र पांडेय, समेत सैंकड़ों लोग परिजन, व ग्रामीण उपस्थित थे।