*मिरहियाडिह गांव के टोला अहमदनगर में चार सौ बोझा सरसों व गेहूं का जलकर हुआ राख*

संवाददाता-:

पलामू: महूअरी पंचायत के अंतर्गत मिरहियाडीह, अहमदनगर में दो किसानों का रवि फसल जलकर हुआ राख। आपको बताते चलें कि समय सुबह 9:30 बजे के करीब खलिहान में रखा हुआ गेहूं का तकरीबन 40 बोझा थ्रेसिंग के लिए अजय मेहता का रखा हुआ था ।अचानक इस में आग लग जाने के कारण सभी बोझा जलकर राख हो गया।

इसमें लगभग ₹90000/ का नुकसान हुआ है। जिस तरफ़ दूसरा किसान का रखा हुआ बगल के खलियान में भी आग पकड़ लिया जिसमें गणेश मेहता का 400 बोझा गेहूं और सरसों का 70 बोझा जौ का 25 बोझा जलकर राख में देखते-देखते तब्दील हो गया। वहीं आग की लपट इतनी तेज थी कि ग्रामीण लोग देख कर भयभीत हो गए।

इस आग की लपट को ग्रामीणों ने अपने अपने घरों से आग बुझाने के लिए पानी लेकर अपने अपने घर से दौड़ा। इस आनन-फानन में ग्रामीणों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दिया दमकल विभाग के पहुंचते-पहुंचते रखा हुआ फसल जलकर नष्ट हो गया। इसकी सूचना हुसैनाबाद विधायक प्रतिनिधि अजीत कुमार सिंह को मिली सूचना पाते ही इन्होंने पीड़ित परिवार से मिलकर। उच्च वरीय पदाधिकारी पदाधिकारी से दूरभाष के माध्यम से बात कर पीड़ित परिवार को स समय मुआवजा दिलवाने की बात किया।

इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य बद्री नारायण सिंह समाजसेवी मिथलेश कुमार सिंह सतीश मेहता विनय पासवान पवन कुमार सिंह नागेंद्र सिंह राजू सिंह आदि सैकड़ों ग्रामीणों ने निराशा व्यक्त करते हुए सरकार से उचित मुआवजा दिलवाने की मांग किया।

Related posts

Leave a Comment