बोकारो में मंत्री आलमगीर आलम के कार्यक्रम में हंगामा

विशेष संवाददाता द्वारा
बोकारो: झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री कांग्रेस नेता आलमगीर आलम सेक्टर-4 स्थित कांग्रेस कार्यालय में जन सुनवाई करने पहुंचे थे। जहां बोकारो स्टील प्लांट निर्माण में विस्थापित हुए 19 गांव के विस्थापितों ने मंत्री के समक्ष इन गांवों को पंचायत में शामिल नहीं करने पर विरोध प्रदर्शन किया। जब मंत्री आलमगीर आलम से विस्थापितों की बातचीत हो रही थी तो एक विस्थापित वीडियो बनाने लगा। जब वहां मौजूद कांग्रेसियों ने यह देखा तो युवक को धक्का देकर बाहर निकाल दिया।
उसके बाद विस्थापितों ने जमकर मंत्री के समक्ष हंगामा किया और कांग्रेसियों की इस हरकत पर विरोध जताया। विस्थापितों ने कहा कि हम 2 साल से ग्रामीण विकास मंत्री के समक्ष विस्थापित 19 गांव को पंचायत में शामिल करने के लिए मांग कर रहे हैं। लेकिन पंचायत चुनाव की घोषणा होने के बाद भी इन गांवों को पंचायत में शामिल नहीं किया गया। हम सिर्फ विधायक सांसद चुनते हैं। हमारे विस्थापित गांवों को पंचायत में शामिल नहीं होने के कारण विकास से कोसों दूर रहते हैं।
मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि विस्थापितों की समस्या जायज है। लेकिन अब चुनाव की घोषणा हो गई है। कुछ टेक्निकल कारणों की वजह से पंचायत में शामिल नहीं किया गया है। कांग्रेस एक परिवार है, कुछ लोग अपनी बातों को रख रहे थे। इसी दौरान कुछ बातें हुई हैं। बाहर क्या हुआ वह हमें जानकारी नहीं है।

Related posts

Leave a Comment