12 साल पति-पत्‍नी की तरह रहे, अब पहचानने से भी कर रहे इनकार

निज संवाददाता द्वारा
बोकारो. बोकारो जिले में एक सरकारी बाबू पर महिला के साथ शारीरिक शोषण, मारपीट और मानसिक रूप से परेशान करने का गंभीर आरोप लगा है. दरअसल बोकारो की रहने वाली महिला चिंता देवी ने ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल बोकारो के जूनियर इंजीनियर हरेंद्र कुमार पाठक पर 12 सालों से शारीरिक शोषण और मारपीट का आरोप लगाया है. महिला का आरोप है जूनियर इंजीनियर पिछले 12 वर्षों से उसे अपने पत्नी के रूप में स्वीकार कर रखा और उसके साथ शारीरिक मानसिक शोषण करते हुए मारपीट भी की.

सरकारी बाबू' ने मंदिर में भरी मांग, 12 साल पति-पत्‍नी की तरह रहे, अब पहचानने  से भी कर रहे इनकार - JARA News

चिंता देवी ने बताया कि 25 अक्टूबर 2010 को इंजीनियर ने बोकारो के राम मंदिर में जाकर उसके मांग में सिंदूर डालकर पत्नी के रूप में स्वीकार किया और 2012 में एक जमीन खरीद कर उसमें घर भी बनवाने का काम किया. जमीन के कागजात में महिला ने अपना नाम होने की भी बात कही है. महिला जमीन के कागजात दिखा रही है जिसमें जूनियर इंजीनियर के साथ उसका भी नाम जमीन में शामिल है.
वहीं इस मामले में जब आरोपी इंजीनियर से बात की गई तो उन्होंने पहले महिला को पहचानने से ही इनकार कर दिया. लेकिन बाद में उन्होंने कहा कि महिला उसे ब्लैकमेल कर उसकी संपत्ति हड़पना चाहती है. इस मामले में पीड़ित महिला थाने का चक्कर लगा रही है लेकिन उसे न्याय नहीं मिल रहा है. महिला ने बताया कि वह नर्स का काम करती 1 अक्टूबर 2010 को ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल मैं तैनात हरेंद्र कुमार पाठक से उसकी मुलाकात हुई. उसके बाद इन दोनों का मोबाइल के जरिए संपर्क स्थापित हो गया 25 अक्टूबर 2010 को हरेंद्र नाथ पाठक में राम मंदिर जाकर उसके मांग में सिंदूर डाला और उससे शादी करने की बात कही.
महिला ने बताया कि जब हरेंद्र नाथ पाठक पर लिखित शादी का इकरारनामा बनाने का दबाव डाला तो उन्होंने एक सादे कागज में इकरारनामा बनाकर पत्नी के रूप में स्वीकार करने का हस्ताक्षर किया. महिला ने बताया कि 2012 में जूनियर इंजीनियर में आर्या बिहार नामक सोसाइटी में एक प्लॉट भी खरीदी जिसमें हरेंद्र नाथ पाठक ने महिला को भी उसमें हिस्सेदार बनाया. उसके बाद दोनों ने मिलकर सपनों का घर तैयार किया. वर्तमान समय में महिला को यह पता चला कि हरेंद्र नाथ पाठक शादीशुदा है और एक अन्य महिला के साथ भी इनका संबंध है. इसका जब विरोध किया तो हरेंद्र नाथ पाठक ने उसके साथ मारपीट की और मामला बालीडीह थाने पहुंचा। महिला न्याय के लिए दर दर की ठोकर खा रही है। लेकिन उसे न्याय नहीं मिल रहा है.
महिला ने बताया कि हरेंद्र नाथ पाठक के द्वारा मारपीट करने के कारण उसके यूट्रस को भी ऑपरेशन कर बाहर निकाला गया है अब वह मां बन सकती है मैं उसे पति का सुख मिल रहा है और ना ही घर परिवार का. इंजीनियर हरेंद्र कुमार पाठक ने महिला पर ब्लैकमेल कर संपत्ति हड़पने का आरोप लगाया है. जब इंजीनियर से महिला के नाम पर इंश्योरेंस पॉलिसी करने की बात पूछी गई तो उन्होंने कहा कि घर बनवा रही थी इस कारण उसका इंश्योरेंस करवाया गया था. उन्होंने कहा कि वह चार-पांच महीनों में रिटायर होने वाले हैं इसी कारण महिला इस तरह की हरकत कर रही है. वहीं थाना प्रभारी नूतन मोदी ने कहा कि दोनों तरफ से मामला दर्ज किया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है.

Related posts

Leave a Comment