*बगैर चालान के क्षमता से अधिक पत्थर चिप्स लोडकर परिवहन कर रहे दो वाहनों को किया जब्त* 

*बगैर चालान के क्षमता से अधिक पत्थर चिप्स लोडकर परिवहन कर रहे दो वाहनों को किया जब्त*

 

उपराजधानी दुमका के पत्थर औधोगिक क्षेत्र शिकारीपाड़ा में संचालित पत्थर के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर जिला प्रशासन द्वारा लगातार की जा रही कारवाई के बावजूद अवैध खनन और परिवहन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार की शाम शिकारीपाड़ा महाविद्यालय के निकट से अंचल अधिकारी राजू कमल ने बगैर चालान के क्षमता से अधिक पत्थर चिप्स लदे दो ट्रकों को जब्त कर शिकारीपाड़ा पुलिस के हवाले किया है। राजू कमल के अनुसार जांच के लिए जब ट्रक को रोका गया तो चालक ट्रक से कूदकर भाग गए| पुलिस के सहयोग से ट्रको को जब्त कर थाना परिसर में लगाया गया है| परिवहन चालान की जांच की जाएगी, यदि परिवहन चालान नहीं मिलता है तो ट्रकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी|कहा कि यदि मालिक द्वारा परिवहन चालान प्रस्तुत किया जाता है और चालान में दर्ज मात्रा से अधिक पत्थर चिप्स लदा पाया जाता है तो जुर्माना वसूल किया जाएगा।

Related posts

Leave a Comment