*व्यापारियों के हित में सदैव कार्य करता रहूंगा -तरुण गुप्ता।*

*व्यापारियों के हित में सदैव कार्य करता रहूंगा -तरुण गुप्ता।*

 

आदिवासी एक्सप्रेस संवाददाता

जामताड़ा : संथाल परगना खुदरा व्यवसाई संघ की ओर से शीतल कुटीर में दीपावली मिलन कार्यक्रम का आयोजन भव्य रूप से किया गया! इस कार्यक्रम में जामताड़ा नगर पंचायत और अगल-बगल के हजारों की संख्या में व्यापारी बंधुओं ने पहुंचकर अपनी एकजुटता का परिचय देने का कार्य किया! इस कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए जामताड़ा जिला के कार्यकारी अध्यक्ष रंजीत मंडल और महामंत्री अरुण चौधरी ने सभी आए हुए अतिथियों का गले में अंग वस्त्र देकर स्वागत किया। इस मौके पर संथाल परगना खुदरा व्यवसाई संघ के केंद्रीय अध्यक्ष तरुण गुप्ता ने व्यापारियों का स्वागत करते हुए अपने संबोधन में कहा की जामताड़ा जिला में जो भी छोटे छोटे व्यापारी हैं, जिन्होंने अपने संघर्ष के बदौलत अपने व्यापार को आगे बढ़ाने का कार्य किया है, ऐसे में व्यापारियों के साथ कभी भी किसी भी प्रकार की अगर मुसीबत आती है, तो संगठन उनके साथ एकजुटता के साथ खड़ा नजर आएगा। मैं अपनी ओर से आप आए हुए सभी व्यापारियों को यह भरोसा दिलाना चाहता हूं, की जब भी आपको हमारी जरूरत पड़े, आप आवाज देख कर देखिएगा पूरा संगठन आपके साथ एकजुटता के साथ खड़ा नजर आएगा। आप व्यापारियों के बदौलत समाज में नित्य सामाजिक कार्य होते हैं, आप समाज में जब भी कोई भी जरूरत होती है ,आप आगे बढ़ कर उसको अपने पैसा देकर मदद करने का काम करते हैं। आज इस महंगाई के दौर में छोटे व्यापारियों के साथ बहुत सारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उनके साथ स्थानीय बैंक भी सौतेला व्यवहार करते हैं ,जिनके कारण अपने व्यापार को उन्हें आगे बढ़ाने के लिए पूंजी की आवश्यकता होती है ,तो बैंक सहयोग नहीं करता है। ऐसे समय में संगठन आपका पूरी तरह से मदद करने को आगे आएगी, कार्यक्रम की शुरुआत से अंत तक व्यापारियों के लिए भरपूर मनोरंजन और भोजन की व्यवस्था संगठन की ओर से की गई थी, दुर्गापुर से आए हुए कलाकारों ने अपने पुराने गीतों से व्यापारियों का मनोरंजन करने का कार्य किया ।सभी धार्मिक पर्व पार होने के बाद व्यापारी पूरी तरह से कार्यक्रम का आनंद उठाते हुए नजर आया, कार्यक्रम के पूरे संचालन तक संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष तरुण गुप्ता लगातार व्यापारियों से मिलते रहा और उनका स्वागत करते रहा ,कोई भी व्यापारी बिना सम्मान के नहीं रहे, इसका पूरा प्रयास किया जा रहा था। कार्यक्रम के इस मौके पर प्रमुख रूप से संगठन के संरक्षक विजय भगत, संजय परशुरामका, प्रदीप केडिया, मनोज बजाज, महावीर शरावगी, निमाई सेन, जितेंद्र मंडल, भूपेश गुप्ता अनूप राय अभय राय मोहित गोराई आकाश सा नगर पंचायत उपाध्यक्ष चंडी चरण दे कमलेश मंडल मुन्ना मंडल ,किशोर राठौर, राकेश दास, सुबोध मंडल ,डोली वर्मा, राजू घोष, बादल राउत, प्रह्लाद दास सुमन दास भूपेश गुप्ता राजीव माजी, छोटू सिंह राजू रवानी के साथ हजारों की संख्या में व्यापारी मौजूद।

Related posts

Leave a Comment