मेदिनीनगर:पलामू जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पिछले 24 घंटे के दौरान दो किशोरियों ने आत्महत्या कर अपनी जान दे दी। पहली घटना बुधवार की रात छतरपुर में हुई। जहां 16 वर्षीय दसवीं की छात्रा ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के पीछे पारिवारिक विवाद सामने आया है।दूसरी घटना सतबरवा थाना क्षेत्र के ताबर गांव में हुई। यहां भी 16 वर्षीय किशोरी ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। किशोरी की मौत नवजीवन अस्पताल में इलाज के दौरान गुरूवार को गयी।जिले के छतरपुर नगर पंचायत क्षेत्र के सोनार मोहल्ला निवासी रामचंद्र साव की 16 वर्षीया पुत्री खुशबू कुमारी का शव उसके घर के कमरे में फांसी के फंदे से झूलता पाया गया। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर एमएमसीएच में भेज दिया।
थाना प्रभारी गौतम कुमार ने बताया कि पूछताछ के क्रम में परिजनों ने बताया कि घटना के पीछे परिवारिक विवाद है। लड़की बुधवार की रात किसी विवाह समारोह में जाने की जिद कर रही थी। परिजनों के द्वारा मना कर देने के बाद उसने खुद को कमरे में बंद कर लिया और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
सतबरवा थाना क्षेत्र के ताबर गांव निवासी विश्वनाथ ठाकुर की 16 वर्षीय पुत्री पूनम कुमारी की मृत्यु कीटनाशक दवा खाने से हो गयी। बताया जाता है कि बीते बुधवार की सुबह में घर के सभी सदस्य धान काटने खेत गये थे।इसी बीच अकेले पाकर मृतका ने घर में रखे कीटनाशक दवा खा ली।घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों ने स्थानीय नवजीवन अस्पताल तुम्बागड़ा में भर्ती कराया था, जहां उसकी मौत गुरुवार की सुबह में हो गयी।सतबरवा पुलिस शव को कब्जे में लेते हुये पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर एमएमसीएच भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। समाचार लिखे जाने तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि मृतका ने जहर क्यों खाई? घटना के बाद से मृतका के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।