समाज सुधारक स्व. लाडू गोपाल चौबे जी की पुण्यतिथि मनाई गई।

गोमो। 01 दिसंबर 2023 को सभी समाज,धर्म के पूरोधा,धरोहर,देवतूल्य परम आदरणीय समाज सुधारक स्व. लाडू गोपाल चौबे जी के पुण्यतिथि पर तोपचांची स्थित विशनपूर में विशिष्ट अतिथि विक्रम पाण्डेय ने कहा कि स्व. लाडू गोपाल चौबे के सबंधं हमारे पुरुखों का यह तिसरा पिढी का है।इनका हर समाज के लोगों के वे मसिहा देवपुरूष तथा ऐतिहासिक युगपुरुष में गिने जाते थे। अपने ओजस्वी वाणी से रविन्द्र नाथ तिवारी ने स्व. चौबे जी के उत्कृष्ट कार्यों पर प्रकाश डाला। पुण्य तिथि के अवसर पर लखन लाल तिवारी,बिस सूत्री कार्यक्रम तोपचांची प्रखण्ड के‌ अध्यक्ष विकास तिवारी तथा वरिष्ठ समाज सेवी राकेश तिवारी ने संबोधित किया।इस अवसर पर सर्व प्रथम मंत्रोचारण के साथ माल्यार्पण किया किया गया।मंच संचालन सुरेश चन्द्र तिवारी ने किया। इस पुण्य तिथि के अवसर पर गरिबों,जरुरत मंदो,ठण्डा पीड़ितों को कम्बल वितरण कर खिचड़ी खिलाया गया। इसके अलावा टुण्डी ओझाडीह स्थित लालमणि बृद्धाश्रम के आश्रितों के बिच कम्बल वितरण किया गया।मौके पर आर्ष परिषद कतरास ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष अरुण चन्द्र तिवारी, किशोर कुमार पाण्डेय, शंभू नाथ चौबे, समीर कुमार चौबे, कमलेश चौबे, सुपुत्र परेश चन्द्र चौबे, विकास चौबे, मनोज चौबे, मून्ना चौबे, महादेव चौबे,अंतरा घोष,प्रेम कुमार तिवारी, धुर्येटि प्रसाद दूबे, सुरेश बढ‌ई, गोकूल प्रसाद मुखर्जी, आशुतोष चौबे, पोता उज्ज्वल चौबे,राहुल चौबे, टिंकू चौबे, अंकित पाण्डेय, द्वारिका प्रसाद तिवारी, सुशील कुमार तिवारी, आदित्य तिवारी, श्रीमती दिपाली देवी, श्रीमती लीना चौबे, श्रीमती ममता चौबे,सीमा देवी,दिलिप पाण्डेय,प्रिती देवी, माधूरी देवी,प्रकाश चौबे तथा सोनु चौबे,अमन चौबे सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment