सत्य सनातन संस्था ने तुलसी पूजन दिवस पर किया तुलसी पूजन

गणेश झा

पाकुड़ :- तुलसी पूजन दिवस के उपलक्ष्य में सत्य सनातन संस्था पाकुड़ ने रविवार को हिरणचौक के निकट माता तुलसी का पूजन किया गया। पूजा अर्चना के दौरान माता तुलसी को चूनरी,साड़ी,अक्षत,सिंदूर एवं अन्य कई प्रकार का चढ़ावा चढ़ाया गया। पूजन संस्था के सदस्य विक्की रविदास जी द्वारा किया गया, वही मौके प्रदीप जायसवाल ने कहा कि जहां लोग आज चकाचौंध की स्थिति में अपना अपना संस्कृति भूल रहे है, वही तुलसी पूजन के अवसर संस्था तुलसी पूजन कर लोगो को अपने संस्कृति के लिए जागृत कर रहे है, इससे बढ़कर क्या हो सकता है, तुलसी परोपकारी वृक्ष है, इससे हमेशा परोपकार ही होता है,और नेगेटिव एनर्जी समाप्त होते है, हर घर में तुलसी का वृक्ष लगाना चाहिए, पूजन के उपरांत सभी ने एक दूसरे को पार्षद वितरण किया,मौक़े पर उपस्थित सत्य सनातन संस्था के सयुक्त सचिव अजय भगत ने बताया कि तुलसी पूजन पौराणिक काल से चली आ रही तुलसी के पौधे की कई सारे प्राकृतिक फ़यादे को वैज्ञान ने भी स्वीकारा हैं।श्री भगत ने बताया की मान्यता है की प्रात: स्नानादि कर मंत्र-स्तोत्र कर तुलसी पूजन करने से वातावरण में विचरण करनेवाले विषैले जीवाणु समाप्त होते हैं तथा शुभत्व बढ़ता है।प्राचीनकाल से हमारे पूर्वज तुलसी पूजन करते आ रहे है।परंतु 2014 से तुलसी पूजन दिवस प्रथा की शुरुआत हुई जो 25 दिसम्बर को तुलसी पूजन दिवस पूरे विश्व में मनाया जाता हैं। वही मौके पर उपस्थित संस्था के अधिकारी अभिनव झा ने ये भी कहा कि आज भारत मे धर्मान्तर के लिए कई लोग लगे है। कोई सेवा,कोई शिक्षा के नाम पर लोगो में धर्मांतरण का बीज बोय रहा है।धर्मान्तर के लिए पहला लड़ाई सिधु-कानू ने किया था और अनेकों लोगो को धर्मान्तर होने से बचाया था।अग्रेजो की गुलामी मानसिकता से उन्होंने ही आजदी दिलवाई।साथ ही उन्होंने बताया की प्राप्त जानकारी के हिसाब से तुलसी के पत्ते का सेवन करने से शरीर में कई प्रकार के लाभ का संचार होता है। साथ ही आज तक विज्ञान में कोई ऐसा रोग नहीं है जिसमें तुलसी के पत्ते का सेवन करना वर्जित हो।इस मौक़े पर ,सत्यम भगत ,विक्की श्रीवास्तव ,विक्की रजक, विक्की, रविदास ,दीपक राज गुप्ता, मिंटू गिरी, पप्पू सर , अभिनव यादव सहित अन्य कई पदाधिकारीगण एवं सम्मानीत सदस्य उपस्थित थे ।

Related posts

Leave a Comment