मोटरसाइकिल सवार को धक्का मारने के आरोप में ट्रक चालक पर हुआ मामला दर्ज

मोटरसाइकिल सवार को धक्का मारने के आरोप में ट्रक चालक पर हुआ मामला दर्ज

 

शिकारीपाड़ा/दुमका/

मुर्मू के लिखित आवेदन के आधार पर शिकारीपाड़ा थाने में ट्रक BR10GG 9159 चालक पर मामला हुआ दर्ज। जोयन मुर्मू ने अपने लिखित आवेदन में बताया कि उसकी मां फुलमुनि हेम्ब्रोम्, छोटा भाई बिरसा मुर्मू एवं बड़े चाचा का बेटा दीपक मुर्मू दिनांक 7 जुलाई 2022 को समय करीब 1:00 बजे दिन में अपने होंडा शाइन मोटरसाइकिल से अपने घर से इंद्रबनी मेहमान घर जा रहे थे जाने के क्रम में ग्राम पत्ताबाड़ी चौक से लगभग 200 मीटर पीछे समय करीब 2:00 बजे दिन में जैसे ही पहुंचे थे कि दुमका की ओर से एक ट्रक BR10GG 9159 का चालक तेजी से वह लापरवाही से ट्रक चलाते हुए आगे आया और मोटरसाइकिल को सामने से धक्का मार दिया जिससे मोटरसाइकिल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया वह तीनों व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी मेरी मां, मेरे बड़े चाचा का बेटा को इलाज हेतु फूलों जानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल दुमका ले जाया गया जहां इलाज के बाद बेहतर इलाज हेतु डॉक्टर द्वारा रेफर कर दिया गया। अभी वर्तमान में न्यूरो हॉस्पिटल दुमका के यहां तीनों जख्मों का इलाज चल रहा है आगे जोयन मुर्मू ने बताया कि इलाज में व्यवस्था रहने के कारण आवेदन देने में देरी हुई, जोयेन मुर्मू के लिखित आवेदन के आधार पर शिकारीपाड़ा थाना में कांड संख्या 90/22 दिनांक 17जुलाई 2022 धारा 279/ 337/ 338/ 427 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है

Related posts

Leave a Comment