आज छत्तीसगढ़ कांग्रेस के शेष 60 सीटों पर नाम तय होने बाला है

शशांक
रायपुर : आज छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के 60 सीटों प्रत्याशियों के नाम तय
हो सकती है। ऐसे तो 90 सीटों वाली छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए 30 सीटों पर नाम घोषित होगया है । आज दिल्ली में कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक होनी है. जिसमें दूसरी लिस्ट पर मुहर लग सकती है । इस बैठक में सीएम भूपेश बघेल, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष चीफ दीपक बैज, उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा शामिल होंगी। इसकी अध्यक्षता कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव वेणुगोपाल करेंगें तथा यह बैठक कांग्रेस मुख्यालय में होनी है,
इस समय 60 प्रत्याशियों के लिए कांग्रेस टिकट की घोषणा करने वाली है। लोगों का कहना है कि कुछ विधायकोंके नाम इस सूची से गायब होने बाले है । इसके साथ -साथ भूतों सीटों पर कांग्रेस महिला प्रत्याशियों को मौका मिलेगा । केंद्रीय चुनाव आयोग के द्वारा घोषित तारीखों के अनुसार छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव दो चरणों में चुनाव होंगे। प्रथम चरण के लिए 7 नवंबर और दूसरे चरण के लिए 17 नवंबर को वोटिंग की जाएगी ,वही तीन दिसंबर को मतगणना होगी। पहले चरण में राज्य के नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग और दुर्ग संभाग के 20 सीटों पर चुनाव होने हैं जबकि दूसरे चरण में 70 सीटों पर चुनाव आयोजित होंगे।

Related posts

Leave a Comment