दिल दहलाने वाली घटना हजारीबाग के लोटवा डैम में 7 बच्चे डूबे

हजारीबाग जिले के इचाक थाना क्षेत्र अंतर्गत लोटवा जलाशय में डूबने से 6 बच्चों की मौत हो गई व एक अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी बच्चे हजारीबाग के एक प्रतिष्ठित स्कूल माउंट एगमॉन्ट के 12वीं का छात्र हैं। छह बच्चों का शव पानी से निकाला जा चुका है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इचाक थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल पार्क के सालपर्ण जंगल से सटे लोटवा डैम में पिकनिक मनाने दो बाइक से पहुंचे थे। वे सभी डैम में नहाने के लिए उतरे थे। इस दौरान यह हादसा हुआ। डूबने वालों बच्चों में रजनीश पांडेय, सुमित कुमार, मयंक कुमार, प्रवीण गोप, ईशान सिंह और शिवसागर शामिल है। शनी कुमार को बच निकला वो इस वक़्त अस्पताल में भर्ती है। घटना स्थल पर बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव व जिला परिषद के अध्यक्ष उमेश मेहता और जिला परिषद सदस्य बसंत यादव ने गहरा दुख प्रकट किया। वहीं हैडक्वाटर डीएसपी राजीव कुमार सहित सदर थाना प्रभारी ललित कुमार ने घटना स्थल का जायजा लिया। वहीं डीएसपी ने कई इस घटना के बारे में कई महत्पूर्ण बिंदुओं को बताया। घटना स्थल पर इचाक सीओ मनोज कुमार महथा, ओपी इचाक थाना प्रभारी धनंजय सिंह भी पहुंचे हुए थे। इधर लोटवा डैम में छः स्कूली बच्चों की मौत की खबर सुनते ही पूर्व विधायक मनोज यादव हजारीबाग अस्पताल पहुंचे। जहां युवक का पोस्टमार्टम कराने में पूर्व विधायक ने सहयोग किया। साथ ही पूर्व विधायक श्री यादव ने गहरा शोक व्यक्त किया। कहा कि वर्तमान दौर में बदलते परिवेश में बच्चे अपने माता-पिता के बातो को दरकिनार करते हैं और ना ही उनके मार्ग दर्शन पर चलते हैं। जिसके कारण बच्चे बेखौफ होकर इधर उधर घुमने, गलत संगत एवं नशीले पदार्थों का सेवन का शिकार होते हैं। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार इस समय किन परिस्थिति से गुजर रहे होंगे, इसका अंदाजा लगाना शायद असहनशील है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि अभिभावक अपने बच्चों पर विशेष ध्यान रखें। वह क्या कर रहे है और किनकी संगति में रह रहे है। यह जानना बेहद जरूरी है। श्री यादव ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की और इस संकट की घड़ी में पीड़ित परिवारजनों को साहस बल प्रदान करने की कामना की

Related posts

Leave a Comment