कोरबा ओर रायगढ़ पुलिस की जांच में लाखों रुपये तथा सोने-चांदी बरामद

विशेष संवाददाता द्वारा
कोरबा / रायगढ़ ;त्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस प्रशासन अलर्ट है। जगह जगह वाहनों की चेकिंग हो रही है। कई जगहों से मोटा कैश तथा सोने-चांदी के जेवरात तथा भी बरामद हो रहा है। यह कोरबा पुलिस को बीती रात एक बड़ी सफलता है !
जानकारी मिली है कि हरदी बाजार थाना पुलिस ने चेकिंग पॉइंट पर 15.087 किलो ग्राम कीमती सोने और चांदी के जेवरात मिले हैं । जिसकी कीमत लगभग तीन लाख पचास हजार है। बांगो थाना पुलिस ने वाहन जांच के दौरान 8 लाख नगदी बरामद की और मानिकपुर चौकी ने दो लाख कैश जब्त किया है।
चुनाव के मद्दे नजर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले की थाना चौकियों को वाहन जांच के निर्देश दिए गए !इस वाहन जांच से हड़कंप मच गया। ऐसे इस समय राज्य में चुनाव आचार संहिता लागू है।
दूसरे ओर रायगढ़ में पुलिस की टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान तीन कारों से लाखों रुपये बरामद किए। भारी मात्रा में कैश के संबंध में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाने पर जूटमिल पुलिस ने कार्रवाई किया है ! इसके अलावे पुलिस और फ्लाइंग स्क्वॉड की टीम ने 3 अलग-अलग कार से करीब 16 लाख रुपये कैश बरामद किया है। पकड़े गए लोगों द्वारा भारी मात्रा में रुपये रखने के संबंध में कोई स्पष्ट उत्तर नहीं देने के कारण जूटमिल पुलिस ने कार्रवाई की।
इसके अलावे सोमवार को एफएसटी व जूटमिल पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा छातामुड़ा चौक के पास वाहनों की चेकिंग की थी। इस दौरान ब्रेजा कार क्रमांक सीजी 13 एएम 9487 में सवार नीरज अग्रवाल पिता कृष्ण अग्रवाल (44) निवासी सत्तीगुड़ी चौक रायगढ़ के पास रखे बैक को चेक किया गया। ओर बैग में 2 लाख 64 हजार 500 रुपये बरामद हुए। वहीं सेंट्रो कार क्रमांक सीजी चार एमटी 8453 में सवार बबलू मलिक पिता हबीब मलिक निवासी गौशाला पैजमुड़ा जिला संबलपुर ओडिशा के पास रखे बैग की जांच की गई तो उसमें चार लाख रुपये बरामद हुए हैं।इसी क्रम में एक अन्य टाटा हैरियर कार क्रमांक सीजी 13 एआर 1594 में सवार रमेश अग्रवाल पिता वासुदेव अग्रवाल निवासी कोड़ातराई के पास रखे बैग की तलाशी ली गइ तो उसमें नौ लाख रुपये बरामद हुए। पुलिस की पूछताछ में कार में सवार लोग कोई वैध कागजात नहीं दिखा पाए। जबकि चुनाव आयोग की ओर से स्पष्ट निर्देश है कि कोई भी व्यक्ति 50,000 रुपये से अधिक की संपत्ति के परिवहन करते समय पूरा कागजात दिखाना अनिवार्य है। ऐसे अभी तक पुलिस द्वारा कुल नकदी रकम 15,64,500 रुपये की जब्त की है।

Related posts

Leave a Comment