अमृत ट्रॉफी फुटबाल टूर्नामेंट समापन समारोह में हज़ारों लोग हुए शामिल

– सांसद जयंत सिन्हा ने कीं कई बड़ी घोषणाएं;

हज़ारीबाग में बनाएंगे भव्य राम मंदिर

हजारीबाग। हज़ारीबाग स्थित कर्जन ग्राउंड में 6 मई 2023 को अमृत ट्रॉफी फुटबाल टूर्नामेंट का भव्य समापन हुआ। सांसद सह अध्यक्ष जयंत सिन्ह के साथ सुप्रसिद्ध कलाकार अक्षरा सिंह इस कार्यक्रम में शामिल हुईं। हज़ारीबाग की विभिन्न विधानसभाओं में भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं द्वारा इस सफल कार्यक्रम को लेकर प्रेसवार्ता के माध्यम से जानकारी दी गयी।

6 मई को सर्वप्रथम चरही पंचायत व हज़ारीबाग वार्ड नंबर 15 की टीम के बीच फाइनल मैच खेला गया। इसमें चरही पंचायत की टीम विजयी हुई। जयंत सिन्हा ने विजेता टीम को ₹1,00,000 की इनाम राशि देकर सम्मानित किया। साथ ही रनरअप टीम को ₹50,000 से व टॉप 16 टीमों को कैश प्राइजेज से सम्मानित किया गया।

यह हज़ारीबाग के लिए खेल के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक व यादगार अवसर रहा। भारतीय फुटबाल टीम के पूर्व कप्तान व अंतरराष्ट्रीय स्टार खिलाड़ी सुनील छेत्री ने अमृत ट्रॉफी की प्रशंसा व सराहना की। वर्तमान में वे बेंगलुरु फुटबॉल क्लब के सदस्य हैं। इतने बड़े खिलाड़ी द्वारा अमृत ट्रॉफी की सराहना किये जाना हज़ारीबाग के लिए गर्व की बात है।

उन्होंने कहा कि मुझे इस टूर्नामेंट के बारे में जानकर बेहद ख़ुशी हुई। यह जमीनी स्तर पर होने वाले देश के सबसे बड़े टूर्नामेंटों में से एक है। इतनी बड़ी संख्या में पंचायत की टीमों ने इसमें भाग लिया है, जो शानदार है। उन्होंने श्री सिन्हा व सभी आयोजकों को इसके लिए बधाई दी। उन्होंने सभी टीमों को बधाई व शुभकामनायें दीं।

उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है यहाँ से बहुत से खिलाड़ी भविष्य में आगे आएंगे।देश के सबसे बड़े फुटबॉल क्लब जमशेदपुर फुटबॉल क्लब के सी.ई.ओ. मुकुल चौधरी भी इस समापन समारोह में जुड़े। उन्होंने कहा कि यह टूर्नामेंट सभी के लिए प्रेरणा बना है। बाकी क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को भी ऐसे भव्य टूर्नामेंट आयोजित करने चाहिए। यह टूर्नामेंट खेल को बढ़ावा देने की दृष्टि से अत्यंत सुखद व महत्वपूर्ण है।

टाटा फुटबॉल एकेडमी विजेता व रनरअप टीम को प्रशिक्षण देने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रही है। सुप्रसिद्ध कलाकार सुश्री अक्षरा सिंह ने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि मुझे यह देखकर बेहद खुशी हुई कि हज़ारीबाग में इतने विशाल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। जहां हज़ारों खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिला।

मैं सभी को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देती हूँ। कहा कि यहाँ की जनता से आज जो प्यार व सम्मान मिला है, वो मुझे हमेशा याद रहेगा। श्री सिन्हा ने इस अवसर पर कई बड़ी घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आह्वान है कि हर खिलाड़ी को मंच मिलना चाहिए।

उनसे प्रेरणा लेते हुए हमने हज़ारीबाग लोकसभा में भव्य फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन करवाया। जिस प्रकार हमने अमृत ट्रॉफी टूर्नामेंट का आयोजन किया है, उसी प्रकार से इंटर-पंचायत गर्ल्स क्रिकेट टूर्नामेंट भी आयोजित करवाएंगे। इससे हमारी बच्चियों को भी खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। हम हमारे युवाओं को हर साधन व सुविधा मुहैया करवा रहे हैं।

*हज़ारीबाग में बनेगा भव्य राम मंदिरश्री सिन्हा ने इस कार्यक्रम में एक बेहद महत्वपूर्ण घोषणा की है। उन्होंने कहा कि हज़ारीबाग में जनसहयोग से मर्यादापुरुषोत्तम भगवान श्री राम के भव्य मंदिर का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए कटकमदाग में स्थान का चयन किया गया है।

यह मंदिर अयोध्या के मंदिर की तरह ही भव्य व ऐतिहासिक होगा। क्योंकि अयोध्या के बाद भगवान श्री राम की आस्था व श्रद्धा का केंद्रबिंदु हज़ारीबाग में ही है। हज़ारीबाग में रामनवमी पर पिछले 100 वर्षों से हम भव्य शोभायात्रा निकालते आये हैं। हज़ारीबाग में बनने वाला राम मंदिर लाखों राम भक्तों की आस्था का मूर्तरूप होगा। मुझे पूर्ण विश्वास है कि हज़ारीबाग लोकसभा की जनता इस मंगल कार्य में बढ़चढ़कर सहयोग व समर्थन करेगी।

Related posts

Leave a Comment