पिपरवार गांव में दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट, दोनों पक्ष से कई लोगों पर हुसैनाबाद थाना में मामला दर्ज

हुसैनाबाद: कृष्णा यादव 

हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के पिपरवार गांव में पशु चराने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जिसमें दोनों पक्ष के कई लोग घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज हुसैनाबाद अनुमंडल अस्पताल में किया गया। मारपीट पिपरवार गांव निवासी हरेंद्र कुमार व सुबेदार बिगहा गांव निवासी जाफर अली खान के बीच खेत में पशु चले जानें को लेकर उत्पन्न विवाद में दीनों पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे से एक दुसरे पर प्रहार हुई है। इस संबंध में प्रथम पक्ष के हरेंद्र कुमार ने हुसैनाबाद थाना में जाफर अली खान समेत 12 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में कहा है की मेरा एक दो पशु घांस चरते चरते जाफर अली के धान के खेत में चला गया था। यह पुछा गया कि खेत से पशुओं को लेकर कहां जा रहे हो, इतना सुनते ही जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए पीटना शुरू कर दिया। कुछ देरी के बाद जाफर अली खान समेत दस बारह लोग हमारे घर में घुसकर घर की महिलाओं के साथ छेड़-छाड़ करने लगे। गांव के लोगों को आता हुआ देखकर सभी लोग वहां से फरार हो गए। वहीं जाफर अली खान ने दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि हमारे खेत में जानवर घुसा था, उस जानवर को बाहर कर दिया। उसी रात पीपरवार गांव जाकर लोगों से कहा की अपना अपना पशुओं को बांधकर रखो, नहीं तो गांव में पंचायत बुलाना पड़ेगा, इतना सुनते ही पिपरवार गांव के लोगों ने गाली-गलौज देते हुए हरेंद पासवान समेत कई लोगों ने लाठी डंडे से पिटाई शुरू कर दी। जफर अली ने हरेंद्र पासवान समेत 16 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस संबंध में हुसैनाबाद थाना प्रभारी संजय कुमार यादव कहा कि दोनों पक्षों से मिले आवेदन पर कांड संख्या 185/2024 व 186/2024 दर्ज करते हुए दोनों मामले का अनुसंधान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दोषी पर कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

Leave a Comment