हुसैनाबाद प्रखण्ड के धावाबार में ट्रांसफार्मर ख़राब होने से बिजली आपूर्ति बाधित, कई दिनों से अंधेरे में हैं ग्रामीण

हुसैनाबाद: कृष्णा यादव 

आज के अत्याधुनिक समय मे बिजली के उपकरणों जैसे पंखा, कूलर, फ्रिज,समर्सिबल , मिक्सचर मशीन आदि के संचालन के बिना मनुष्य के जीवन का एक दिन भी बिताना बड़ा मुश्किल हो जाता है।यही बिजली की समस्या का समाधान महीनों दिन में न हो तो ग्रामीणों के परेशानी को समझा जा सकता है।हुसैनाबाद प्रखण्ड के बेल बिगहा पंचायत के धावाबार में 100 केवीए का ट्रांसफार्मर ख़राब हो जाने के कारण बीते कई दिनों से ग्रामीण अंधेरे में रहने को मजबूर हैं।ग्रामीणों ने इसकी लिखित शिकायत बेल बिगहा पंचायत की मुखिया अनंती देवी से अग्रसारित कराकर बिजली विभाग हुसैनाबाद के अधिकारियों को दी  है।ग्रामीणों ने आवेदन पत्र में लिखा है अत्यधिक लोड के कारण विगत एक माह से ट्रांसफार्मर ख़राब है जबकि बिजली उपभोक्ताओं की संख्या सौ से अधिक है। ग्रामीणों ने ख़राब पड़े ट्रांसफार्मर के जगह पर दो सौ केवीए का नए ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की है।इधर भादो के महीने में उमस बढ़ गया है, जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है।बिजली नहीं रहने से किसानों को सिंचाई,ग्रामीणों के दैनिक जीवन के कार्यों के अलावे पढ़ने वाले विद्यार्थियों को सर्वाधिक परेशानी हो रही है,जिसके कारण उनका पढ़ाई लिखाई बाधित हो रही  है।

Related posts

Leave a Comment