साहिबगंज : राधा नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत इंग्लिश मोहल्ले में 19 अगस्त को एक नाबालिक लड़की द्वारा आत्महत्या कर लेने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना प्राप्त होते हैं स्थानीय पुलिस पदाधिकारी द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई की गई। इस संबंध में मृतिका की मां द्वारा राधा नगर थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया था। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया। गठित टीम द्वारा राधा नगर निवासी शाहिद अनवर को 21 अगस्त को गिरफ्तार कर मामले का उद्वेदन करने में सफलता पाई है। गिरफ्तार आरोपी को 22 अगस्त को न्यायिक अभिरक्षा भेज दिया गया। पुलिस अन्य बिंदुओं पर भी तहकीकात कर रही है। पुलिस टीम में पुलिस अवर निरीक्षक नितेश कुमार पांडे तथा हसनैन अंसारी सहित अन्य शामिल थे।
नाबालिक लड़की के आत्महत्या मामले में मुख्य आरोपी शाहिद अनवर उर्फ मैक्सी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
