*दो माह से टुसकियो-जगजगो गांव में अंधेरा*

*दो माह से टुसकियो-जगजगो गांव में अंधेरा*

गिरिडीह, प्रतिनिधि । ग्रामीणों द्वारा 2 महीने से ट्रांसफार्मर जलने के कारण अंधकार में रहने की विवशता की सूचना देने पर आज भाकपा माले नेता सह अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश यादव सदर प्रखंड के टुसकियो-जगजगो गांव पहुंचे और लोगों से मुलाकात की। ग्रामीणों ने बताया कि 2 वर्ष पूर्व ही उनके गांव का 25 केवीए का दोनों ट्रांसफार्मर खराब है, जिसे प्रत्येक सप्ताह – दस दिन पर गांव के लोग निजी खर्च कर बनाते आ रहे हैं। लेकिन 2 माह पूर्व दोनों ही ट्रांसफार्मर पूरी तरह से डेड हो गया है। अब ट्रांसफार्मर बदलने के सिवा कोई विकल्प नहीं है, लेकिन अभी तक विभाग ने इसकी सुधि नहीं ली है। समस्या सुनकर माले नेता ने गांव से ही संबंधित कनीय अभियंता को फोन कर इसकी शिकायत की तथा तत्काल ट्रांसफार्मर बदल कर गांव में बिजली आपूर्ति बहाल करने की मांग की। साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से इस माह के भीतर ट्रांसफार्मर बदली नहीं होने पर विभाग के सामने प्रदर्शन के लिए तैयार रहने की अपील की। मांग करने वालों में आजाद अंसारी, अशरफ अंसारी, मंजूर अंसारी, तैयब अंसारी, ताज हुसैन, शहाबुद्दीन अंसारी, शागीर अंसारी, निसार अंसारी, हदीश अंसारी, मोइन अंसारी, रमजान अंसारी, जलील अंसारी, कुर्बान अंसारी, रज्जाक अंसारी, शमशुद्दीन अंसारी, मकबूल अंसारी, तजम्मुल अंसारी, इरशाद अंसारी, मिनहाज अंसारी, इसाक अंसारी, मुख्तार अंसारी, जमाल अंसारी, कमाल अंसारी, राजा अंसारी सहित कई महिलाएं शामिल थीं।

Related posts

Leave a Comment