ये तीन राज्यों से तय होगी सरकार, एग्जिट पोलों में दिखा रहा है बड़ा अंतर

These three states will be decided by the government, big gap is showing in exit poles

News Agency : लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद रविवार को तमाम एग्जिट पोल के नतीजे सामने आए। इन तमाम एग्जिट पोल के नतीजों पर नजर डालें तो अधिकतर एग्जिट पोल भारतीय जनता पार्टी को बहुमत देते नजर आ रहे हैं और एनडीए की सरकार दोबारा से आसानी से बनती दिख रही है। लेकिन इस चुनाव में जिन तीन राज्यों ने भारतीय जनता पार्टी के लिए नतीजों को बदलने का काम किया है वह हैं उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और ओडिशा। इन तीनों राज्यों में लोकसभा की कुल 143 सीटें हैं। उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां पर लोकसभा की कुल eighty सीटें हैं, लिहाजा यूपी की भूमिका सरकार के गठन में काफी अहम होती है। 2014 की बात करें तो भाजपा को seventy one सीटों पर जीत मिली थी, जबकि एनडीए की सहयोगी अपना दल को दो सीटों पर जीत मिली थी। ज्यादातर एग्जिट पोल के आंकड़ों की मानें तो एनडीए आसानी से पूर्ण बहुमत का आंकड़ा हासिल करने जा रहा है। लेकिन यूपी, बंगाल और ओडिशा की 143 सीटों ने भाजपा की स्थिति को काफी मजबूत किया है। रिपब्लिक टीवी- सीवोटर के एग्जिट पोल के अनुसार यूपी में महागठबंधन को forty सीटों पर जीत मिलती नजर आ रही है, जबकि भाजपा को thirty eight सीटें मिलती नजर आ रही है, वहीं कांग्रेस को सिर्फ दो सीटों पर जीत मिलेगी। लेकिन बाकी के अन्य एग्जिट पोल पर नजर डालें तो भाजपा की यूपी में स्थिति कहीं बेहतर है। टाइम्स नाउ-वीएमआर के एग्जिट पोल के अनुसार भाजपा को यूपी में fifty eight सीटों पर जीत मिलेगी, जबकि महागठबंधन के खाते में सिर्फ twenty सीटें जाएंगी। टुडेज चाणक्य के अनुसार महागठबंधन को thirteen सीटों पर जीत मिलेगी, जबकि sixty five सीटों पर भाजपा जीत दर्ज करेगी। आजतक एक्सिस के अनुसार यूपी में एनडीए को 62-68 सीटें मिलेंगी। लेकिन किसी भी एग्जिट पोल में कांग्रेस को दो सीट से अधिक नहीं मिली है। पश्चिम बंगाल की बात करें तो आजतक के एग्जिट पोल के अनुसार भाजपा को यहां 19-23 और टीएमसी को 19-22 सीटों पर जीत मिलेगी। वहीं अन्य एग्जिट पोल की बात करें तो टुडेज चाणक्य ने भाजपा को eighteen और टीएमसी को twenty three सीटें दी हैं। टाइम्स नाउ के एग्जिट पोल ने भाजपा को eleven और टीएमसी को twenty nine सीटें दी हैं। बता दें कि 2014 में पश्चिम बंगाल में भाजपा को सिर्फ दो सीटों पर जीत मिली थी, जबकि टीएमसी को thirty four सीटों पर जीत मिली थी।

Related posts

Leave a Comment