सड़क पूरी तरह गड्ढे में तब्दील हो चुका है।
चारू: कान्हाचट्टी प्रखण्ड चारू पंचायत गांव पेलतौल खुर्द क्षेत्र में सड़क मार्गो व लगभग आधा दर्जन गांवों की हालत वर्षो से खस्ता बनी है लेकिन पिछड़ा क्षेत्र होने के कारण विभागीय अधिकारी व कर्मचारी मौके पर जाने से कतराते हैं। क्षेत्रीय जनता ने जिलाधिकारी से जाचकर कार्रवाई की माग की है।
हालांकि थोड़ा सा रोड में फॉरेस्ट जमीन से कब्जा में जाने के कारण रोड नहीं बन पा रहा है।
स्थानीय जिला परिषद बिरजू तिवारी ने कहा है कि रोड बहुत जल्द ही काम शुरू कर दिया जाएगा मैं अपनी ओर से पूरी कोशिश कर रहा हूं।
चारु पंचायत क्षेत्र के पेलतौल खुर्द इलाके में सड़क से लेकर गांव कुदर तक वर्तमान समय में यही पता नहीं चलता कि सड़क मार्ग में गड्ढे हैं या फिर गड्ढों में सड़क मार्ग बना हुआ है। पेलतौल खुर्द क्षेत्र में गावों को जोड़ने वाली लगभग आधा दर्जन मुख्य सड़क हैं। जिसमें कुदर व बाराबागी, केवाल, कुदरी सहित क्षेत्र की आधा दर्जन से अधिक गांवों के सड़क मरम्मत के अभाव में दम तोड़ चुकी हैं। हालांकि समाजसेवी राजू सिंह के द्वारा रोड को निजी खर्चे से मरम्मत करवाया गया था।
हालांकि अभी तक रोड का कोई सुधार नहीं हुआ है रोड में बड़ा-बड़ा पत्थर होने के कारण आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
जिसके चलते क्षेत्रीय जनता आये दिन समस्याओं से जूझ रही है। सड़क मार्गो के अवशेष भी खत्म हो गये हैं और उसको सुनने-देखने वाला कोई नहीं है।
हालांकि चारू पंचायत का स्थानीय मुखिया 15 वर्ष से अधिक मुखिया रहने के बावजूद भी रोड का स्थिति जिस तरह पहले था उस तरह आज भी है जिससे क्षेत्र को जनता को कई बार निजी नुकसान भी हो चुका है।