निरसा में जोरदार आवाज के साथ तकरीबन 150 फीट जमीन धंस गई है

बिशेष प्रतिनिधि द्वारा
धनबाद. धनबाद जिले के निरसा में जोरदार आवाज के साथ तकरीबन 150 फीट जमीन धंस गई है. भू-धसान वाली जगह के आसपास दरारें उभर आई हैं. इससे आसपास रहनेवाले लोगों के बीच दहशत का माहौल है. बता दें कि धनबाद जिले में कई जगहों से भूधसान, गोफ और गैस रिसाव की खबरें लगातार आ रही हैं.
यह मामला निरसा विधानसभा के नयाडंगा थापर नगर की मुख्य सड़क पर हुआ है. श्यामपुर के बंद पड़े कार्यालय और थापर नगर रेलवे स्टेशन जाने वाली एमपीएल रेललाइन की पोल संख्या 12 और 13 से लगभग 20 फीट की दूरी पर जोरदार आवाज के साथ लगभग 150 फीट की जमीन धंस गई है.
गैस रिसाव का एक मामला झरिया थाना क्षेत्र से सामने आया है. यहां के राजग्राउंड स्थित फल मंडी के पास के सावर्जनिक शौचालय के पास मंगलवार सुबह स्थानीय लोगों ने जमीन से जहरीली गैस का रिसाव देखा. इसके बाद यह खबर पूरे क्षेत्र मे आग की तरह फैल गई.
नयाडंगा थापर नगर के ग्रामीणों का कहना है कि इसी रास्ते से लोग प्रतिदिन स्टेशन की ओर जाते हैं. अब स्टेशन पहुंचना भी काफी कठिन हो जाएगा. पहले भी यहां भू-धसान हुई थी. ईसीएल और एमपीएल के अधिकारियों ने फ्लाई ऐश की भराई कराकर खानापूर्ति कर दी. जिन जगहों पर जमीनें धंस रही हैं, उसके आसपास के क्षेत्रों में पिछले सा अवैध माइनिंग हुई थी. जिसके कारण बारिश के समय मिट्टी गिली होकर धंस रही है.
झरिया के अरविंद यादव ने बताया कि घटनास्थल के पास एक बिजली का पुराना लोहे का पोल है. मुमकिन है कि बरसात के कारण पोल की अर्थिंग से यह गैस रिसाव हो रहा हो. इस चलते बिजली विभाग के कर्मचारी आए हैं. पूरी जांच के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा.

Related posts

Leave a Comment