बिरनी प्रखण्ड में रोज नए घोटाले एवं कालाबजारी के मामले सामने आ रहे हैं।

बिरनी,प्रतिनिधि। प्रखण्ड में रोज नए घोटाले एवं कालाबजारी के मामले सामने आ रहे हैं। कहीं एफसीआई का चावल पकड़ता है तो कहीं बिना काम किए पैसा का निकासी हो जाता है ओर तो ओर कही बीडीओ की सरकारी गाड़ी से पोषाहार की कालाबजारी होती है । फिलहाल तो प्रखण्ड के पेशम पंचायत में आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका द्वारा एक्सपायरी पोषाहार बांटे जाने का मामला बढ़ता जा रहा है । उपयुक्त ने मामले पर संज्ञान लेते हुए सीओ एवं एसडीओ को जांच कर रिपोर्ट मांगा है। गुरुवार को सीईओ सह सीडीपीओ अशोक राम ने आंगनबाड़ी जाकर जांच किया । जांच के दौरान उन्होंने पाया कि आपूर्तिकर्ता ने 17 जुलाई को आंगनबाड़ी में पोषाहार दिया था जो 6 जुलाई को ही एक्सपायर हो गया था । आंगनबाड़ी की सेविका ने एक्सपायरी डेट बिना पढ़े ही लाभुक को पोषाहार बांट दिया था। बांटे हुए एक्सपायरी पोषाहार की शिकायत ग्रामीणों ने पंचयात के मुखिया रागिनी सिन्हा से किया जिसके बाद मुखिया ने इसकी जांच स्वयं आंगनबाड़ी केंद्र में जाकर किया । जांच में उन्होंने कीड़े लगे पोषाहार पाया था। पंचयात के मुखिया रागिनी सिन्हा एवं पंचायत समिति सदस्य शीतल तर्वे ने इसकी शिकायत वरीय पदाधिकारी से किया था। जिसके बाद उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने मामले पर संज्ञान लेते हुए जांच का आदेश दिया ।

बिरनी सीओ सह सीडीपीओ अशोक राम ने कहा कि जाँच में गड़बड़ी मिली हैं, रिपोर्ट बनाकर माननीय उपायुक्त को सौंपा जाएगा , उसके बाद जो निर्देश मिलेगा उसके हिसाब से कार्रवाई किया जायेगा।

Related posts

Leave a Comment