भूमि संरक्षण विभाग तालाब निर्माण एवं जीर्णोधार में मुख्यमंत्री, डीसी से जाँच की मांग:आजसू जिलाध्यक्ष

गणेश झा

पाकुड़:तालाब निर्माण एवं जीर्णोद्धार योजनाओं के चयन से लेकर निर्माण तक में विचौलियों एवं सरकारी तंत्र की मिलीभगत राशी का बंदरबांट:आलमगीर आलमपाकुड़: पाकुड़ ज़िला अंतर्गत भूमि संरक्षण विभाग द्वारा तलाब खोदाई निर्माण कार्य में बड़े पैमाने पर घोटाले हो रहा है यह बातें आजसू जिला अध्यक्ष आलमगीर आलम ने माननीय गृह मंत्री श्री अमित शाह, माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, आजसू सुप्रीमो श्री सुदेश महतो, सचिव/ आयुक्त ग्रमीण विकास विभाग एवं पाकुड़ उपायुक्त को आवेदन देकर जांच करने की मांग की। आजसू जिलाध्यक्ष आलमगीर आलम ने कहा कि सरकारी पैसे का दुरुपयोग एवं बंदरबांट हो रहा है।

पाकुड़ ज़िला अंतर्गत भूमि संरक्षण विभाग, पाकुड़ द्वारा क्रियान्वित तालाब जीर्णोधार, तालाब निर्माण योजनाओं की जैसे प्रखंड के उदयनारायणपुर, झिकरहट्टी, फरसा, चेंगाडांगा, नसीपुर, कुमारपुर, जादुपुर एवं हिरणपुर और लिट्टीपाड़ा प्रखंड का जाँच कराया जाना अतिआवश्यक है, तालाब कार्य का रुपया का बंदरबांट हो रहा है।

तालाब निर्माण, तालाब जीर्णोद्धार योजनाओं के चयन से लेकर निर्माण तक में विचौलियों एवं सरकारी तंत्र की मिलीभगत से सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं के निर्माण के नियमों को ताक पर रखकर अपने स्वार्थ सिद्धि हेतु सरकारी पद का दुरुपयोग करके लोकधन को लूटा जा रहा है। जाहिर है सरकार की ये योजना का मूल उद्देश एक मात्र जल संरक्षण है ताकि किसान इससे अपने खेतों में पटवन कर सके।

आजसू जिलाध्यक्ष आलमगीर आलम ने कहा कि प्राक्कलन में तालाब जीर्णोधार, तालाब निर्माण संबंधित उल्लेखित समस्त बिंदु अर्थात भूमि की स्तिथि, घाट का निर्माण, गहराई को पूरी तरह से नजरअंदाज करते हुए जैसे तैसे सिर्फ कोरम पूरा कर राशि का बंदरबांट किया जा रहा है।मुख्यमंत्री महोदय एवं उपायुक्त महोदय जैसे ही यह मामला मेरे संज्ञान में आया बड़े खेद के साथ यह सूचना श्रीमान को भेज रहा हूँ।

अनुरोध है कि मामले की तहकीकात गहनता से कराई जाए तथा जांचोपरांत दोषी कर्मी/पदाधिकारी तथा विचौलियों को चिन्हित कर नियमानुसार अनुशासनात्मक एवं दंडात्मक कार्रवाई करने की कृपा करें। ताकि इन योजनाओं में लागत पैसे का सदुपयोग हो सके और किसानों और आम जनता को इस योजना से लाभ मिल सके।

Related posts

Leave a Comment