चाणक्य आईएएस एकेडमी की ओर से संचालित अपग्रेडेड फाउंडेशन कोर्स के तहत यूपीएससी और ग्रेजुएशन की तैयारी करें साथ साथ


अपग्रेडेड फाउंडेशन कोर्स के नए बैच की शुरूआत चाणक्य आईएएस एकेडमी में 24 जुलाई से


हजारीबाग। कौशल्या प्लाजा स्थित चाणक्य आईएएस एकेडमी के हजारीबाग शाखा में यूपीएससी के लिए अपग्रेडेड फाउंडेशन कोर्स के नए बैच की शुरूआत 24 जुलाई से होगी। उक्त जानकारी चाणक्य आईएएस एकेडमी के वाइस प्रेसिडेंट विनय मिश्रा ने दी और कहा कि इस कोर्स को करते हुए अभ्यर्थी अपने ग्रेजुएशन की पढ़ाई भी पूरी कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि यूपीएससी की तैयारी के दौरान ग्रेजुएशन के संपूर्ण पाठ्यक्रम पढ़ाए जाते हैं। साथ ही कहा कि ग्रेजुएशन और यूपीएससी की तैयारी के जो पाठ्यक्रम हैं, वह एक-दूसरे के ये पूरक हैं। ऐसे में उन अभ्यर्थियों के लिए अपग्रेडेड फाउंडेशन कोर्स से दोहरा लाभ हासिल होगा। पहला तो इन तीन वर्षों के दौरान यूपीएससी की संपूर्ण तैयारी हो जाएगी और दूसरा ग्रेजुएशन की भी तैयारी पूर्ण हो जाएगी, परिणाम स्वरूप ग्रेजुएशन के परिणाम भी बेहतर आएंगे।


उन्होंने बताया कि 10+2 पास कर चुके छात्र-छात्राओं के लिए विशेष रूप से तैयार किया हुआ तीन वर्षीय अपग्रेडेड फाउंडेशन कोर्स के तहत प्रारंभिक परीक्षा से लेकर मेंस और इंटरव्यू तक की संपूर्ण तैयारी कराई जाती है, जिससे अभ्यर्थी अपने प्रथम या द्वितीय प्रयास में ही सफलता हासिल कर सकते हैं।
बताते चलें कि चाणक्य आईएएस एकेडमी में विद्यार्थियों की तैयारी के लिए एक आदर्श शैक्षणिक वातावरण, आधुनिक व उन्नत लाइब्रेरी, अनुकूल कक्षाएं, जीडी रूम एवं डाउट क्लियरिंग कक्षाओं की सुविधा के साथ सक्सेस गुरू एके मिश्रा, मोटिवेशनल स्पीकर विनय मिश्रा व सफल अभ्यर्थियों से भी मार्गदर्शन कराए जाते हैं।

साथ ही संस्थान की ओर से विद्यार्थियों के सभी पहलुओं पर विशेष ध्यान दिया जाता है। दरअसल चाणक्य आईएएस एकेडमी में हमेशा नई शैक्षणिक रिसर्च पद्धति के माध्यम से विद्यार्थियों को अनुकूल एवं बेहतर वातावरण मुहैया कराया जाता है। इच्छुक अभ्यर्थी संस्थान के हजारीबाग शाखा में आकर नामांकन संबंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Related posts

Leave a Comment