प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ी की साजिश , बीडीओ आए एक्शन में 

प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ी की साजिश , बीडीओ आए एक्शन में

पाकुड़। प्रखंड के पंचायत दादपुर में पीएम आवास योजना में पंचायत सचिव उमेश शाह एवं स्वयंसेवक रवि मुर्मू की मिलीभगत से पीएम आवास की राशि हड़पने के ख्याल से अधीर रजवाड़ के पीएम आवास की राशि को अन्य के खाते डाला गया,जिसकी शिकायत उपायुक्त महोदय पाकुड़ को दिनांक 13. 7.2022 को अधीर राजवाड़ ने किया। उपायुक्त महोदय ने पाकुड़ प्रखंड विकास पदाधिकारी को कार्रवाई करने का दिया निर्देश।उन्होंने उक्त पंचायत में जाकर जांच की और पंचायत सचिव उमेश शाह को निर्देश दिया कि अविलम्ब अधीर रजवाड़ को पीएम आवास बनाने हेतु राशि उनके खाते में दी जाए।परंतु 1 महीना से अधिक समय बीत गए लेकिन राशि नहीं दी गई।मामला को रफा-दफा कर दिया गया।दूसरा मामला उसी पंचायत दादपुर का गीता राजबाड़ी का है, जिस ने आज दिनांक 26.8.2022 को उपायुक्त महोदय पाकुड़ पुलिस अधीक्षक महोदय पाकुड़ को लिखित शिकायत की है कि मेरा पीएम आवास स्वीकृत हुआ था। मेरा पीएम आवास की राशि पंचायत सचिव उमेश शाह एवं स्वयंसेवक के द्वारा किसी अन्य के खाते में डाल दिया है। मैंने कड़ी कानूनी कार्रवाई के लिए साहब से आग्रह किया है। ऐसा प्रतीत होता है कि पाकुड़ जिला के पंचायतों में पीएम आवास एवं सिंचाई कूप तथा पंचायत के विकास कार्यों में अनियमितता बरती गई है। बरसों से पंचायत में पंचायत सचिव जमे हुए हैं इस वजह से भ्रष्टाचार पंचायतों में व्याप्त है। ऐसे में उपायुक्त महोदय जनता की उम्मीद है की जिले के सभी पंचायतों में कमेटी गठित कर पीएम आवास सिंचाई कूप तथा अन्य विकास कार्यों की जांच हो।

Related posts

Leave a Comment