खुरडीह के ग्रामीणों ने दीप नारायण सिंह को पत्र देकर पत्थर खदान को चालू करने से रोकने की मांग किया।

गोमो। तोपचांची प्रखंड अंतर्गत ब्राह्मणडीहा पंचायत के खुरडीह के ग्रामीणों ने उपायुक्त के नाम 3 अक्टूबर को पत्र लिखकर खुरडीह में पत्थर खदान आवंटन का स्वीकृति नहीं देने का आग्रह किया है। जिसकी प्रतिलिपि जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह को दे कर पत्थर खदान आवंटन की स्वीकृति नहीं होने देने का आग्रह किया। ग्रामीणों ने श्री सिंह को बताया कि पत्थर खदान आवंटन हो जाने से खुरडीह,रणटांड और नेरो के लोगों को काफी परेशानियां का सामना करना पड़ेगा। पूर्व से ही इन गांवों में पानी का स्तर काफी नीचे है। और अगर ऐसी परिस्थिति में पत्थर खदान की स्वीकृति हो जाती है तो पानी का स्तर और नीचे चला जाएगा। घनी आबादी में पत्थर खदान हो जाने से गांव में प्रदुषण फैलेगा। जिसके परिणामस्वरूप स्कूल के बच्चे – बच्चियों को काफी परेशानियां होगी। साथ ही साथ मंदिर, कुआं, जलाशय भी प्रदुषित होगी। दीप नारायण सिंह ने ग्रामीणों की बातों को गंभीरता से लेते हुए संबोधित अधिकारीयों से बात कर पत्थर खदान आवंटन आवेदन को रद कराने के लिए पहल करने की बात कही। ग्रामीणों के प्रतिनिधि मंडल में कार्तिक राय, विंदेश्वर राय, छोटे लाल राणा, संतोष रजवार,इन्द्रजीत कर्मकार, मुकेश मोहली, दिनेश रजवार, विकास राय आदि उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment