जलमीनार खराब रहने से ग्रामीणों को पानी के लिए हो रही काफी दिक्कत।

गोमो। तोपचांची प्रखंड अंतर्गत मानतांड कमार टोला में जलमीनार खराब रहने से पानी के लिए ग्रामीणों को भारी परिशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मामले की जानकारी देते हुए गांव के कई महिलाओं ने बताया कि एक साल से अधिक समय से जलमिनार खराब होकर बंद पड़ा हुआ है। लेकिन कोई देखने सुनने वाला नहीं है। गांव के अशोक कर्मकार ने कहा कि यह जलमिनार करीब दो वर्ष से खराब हो कर बंद पड़ा हुआ है। संबंधित विभाग के कई लोगों से कहा गया लेकिन अभी तक ठीक नहीं किया गया। यहां की आबादी करीब साढ़े तीन के करीब है। लोगों को पानी के लिए काफी दिक्कत हो रही है। यहां के लोग कुछ दूरी पर एक चालीस साल पुराना चापानल है। उसी से पानी लेते हैं। चापानल अधिक इस्तेमाल होने से अक्सर खराब हो जाता है। हम सभी लोग आपसी सहयोग से बनवाते हैं। हम लोगों ने जलमिनार चालू करवाने का बहुत प्रयास किया पर असफल रहे। इसलिए हम सभी ग्रामीण मांग करते हैं की अविलंब जलमिनार को ठीक कर चालू किया जाए जिससे की लोगों की जान बच सके।

Related posts

Leave a Comment