क्राइम संवाददाता द्वारा
रायपुर :रायपुर की एयर होस्टेस की मुंबई में हत्या मामले में एक बड़ी खबर सामने आई है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में एयर होस्टेस की हत्या के मामले में नया मोड़ सामने आ गया है. अभी पुलिस गिरफ्तार आरोपी विक्रम उठावले से पूछताछ कर रही रही थी कि उसने अंधेरी थाने में आत्महत्या कर ली हैअपनी पेंट के माध्यम से फंदा बनाकर आरोपी ने मौत को गले लगा लिया. मूल रूप से छत्तीसगढ़ के रायपुर की रहने वाली 23 साल की एयर होस्टेस रूपल ओग्रे की हत्या रविवार को उन्हीं के फ्लैट में कर दी गई थी. गला रेतकर उसकी हत्या की गई.
ट्रेनी एयर होस्टेस रूपल ओगरे की 3 सितंबर को मुंबई के फ्लैट में लाश मिली थी। इसके आरोप में हाउसकीपर विक्रम अटवाल को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने आरोपी विक्रम अटवाल को अदालत में पेश किया था। जहां उसे 8 सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया था।24 साल की रूपल ओगरे पिछले दिनों रायपुर से एयर होस्टेस की ट्रेनिंग लेने मुंबई आई थी।
ट्रेनी एयर होस्टेस रूपल ओगरे मुंबई के एनजी कॉम्प्लेक्स की बिल्डिंग में रहती थी। आरोपी विक्रम अटवाल उसी बिल्डिंग में हाउस कीपिंग का काम करता था। बीते 3 सितंबर को आरोपी कचरा उठाने के लिए फ्लैट के अंदर घुसा। जहां उसकी रूपल के साथ किसी बात को लेकर बहस हो गई। इसी बीच आरोपी ने दुष्कर्म करने के इरादे से युवती पर हमला कर दिया, फिर मौका मिलते ही उसने युवती की गला रेत कर हत्या कर दी।.
अंधेरी पुलिस ने वारदात के 12 घंटे के भीतर 40 वर्षीय आरोपी विक्रम उठावले को धर दबोचा था. मृतका मरोल में कृष्णलाल मारवाह मार्ग पर जिस एनजी कॉम्प्लेक्स सोसायटी में रहती थी, आरोपी वहीं पर कूड़ा उठाने का काम करता था. मामले की जांच करते समय पुलिस ने पाया कि मृतका अपनी बहन और उसके प्रेमी के साथ इस फ्लैट में रहती थी, लेकिन दोनों आठ दिन पहले अपने मूल स्थान के लिए चले गए थे.
रूपल का शव बाथरूम के अंदर खून से लथपथ अवस्था में मिला था और उसकी गर्दन पर चाकू के दो बड़े घाव थे. शव को पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रखवाकर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. बिल्डिंग के हाउसकीपिंग स्टाफ और सुरक्षा गार्डों सहित 45 से अधिक लोगों से पूछताछ की गई. इस आधार पर सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया, जिसमें कचरा उठाने वाले विक्रम की भूमिका संदिग्ध पाई गई. कड़ाई से पूछताछ के दौरान उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उसने इस हत्याकांड को क्यों अंजाम दिया. शक जताया जा रहा है कि यौन उत्पीड़न करने के प्रयास में आरोपी ने एयर होस्टेस को जान से मारने की कोशिश की.