किसानों की समस्याओं को लेकर बैठक

झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी (किसान एवं खेत मजदूर विभाग) की पदाधिकारियों एवं जिलाध्यक्षों की बैठक आज कांग्रेस भवन, रांची में कमिटी के चेयरमैन सुरेन्द्र प्रसाद यादव की अध्यक्षा से संपन्न हुई। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में झारखण्ड प्रदेश किसान एवं खेत मजदूर के प्रभारी प्रणव प्रकाश एवं मोर्चा संगठन के प्रभारी रवीन्द्र सिंह उपस्थित थे।

बैठक में मुख्य अतिथि प्रणव प्रकाश ने संबोधित करते हुए कहा कि कंाग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जी किसानों की समस्याओं को लेकर चिंतित है और देश भर में लगातार जनसभा के माध्यम से किसानों को नये -नये सौगात देने की तैयारी में है। उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य की भाजपा सरकार किसानों, नौजवानों, महिलाओं एवं मजदूरों को गुमराह कर रही है, झूठी आंकडे और झूठे वायदे एवं प्रलोभन देकर ठगने का काम कर रहे हैं।

उन्होंने समस्त जिलाध्यक्षों को किसानों की समस्याओं को बारीकी से सुनें और सहयोग करने का निर्देश दिया है। इससे संबंधित पदाधिकारियों को भी को अपने ओर से टास्क भी दिया। विभिन्न समस्यों की लिस्ट बनायें तथा कांग्रेस के द्वारा किये गये कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का भी बात कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासित राज्यों जैसे मध्यप्रदेश, छतीसगढ़ एवं राजस्थान में किसानांे के जिस तरह से कर्ज मांफी की गई, उसी तरह कांग्रेस पार्टी अगर केन्द्र में आयी तो पूरे देश भर में किसानों की कर्ज माफी की जाएगी।

बैठक में मोर्चा संगठन के प्रभारी रवीन्द्र सिंह ने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार का रवैया किसानों के प्रति उदासीन रहा है। जिसका उदाहरण विगत 04 सालों में राज्य में हुई किसानों की मौत है। भाजपा सरकार किसानों के उत्पादन का सही मूल्य देने एवं उनकी समस्याओं को समाधान करने में पूरी तरह से विफल रही है और दूसरी तरफ भाजपा झूठी विकास का आंकड़े पेश कर किसानों को दिग्भ्रमित करने का प्रयास कर रही है।

बैठक में कमेटी के प्रदेश चेयरमैन सुरेन्द्र प्रसाद यादव ने संगठन को धारदार बनाने के किए किसानों से मिलकर उनके मूल समास्यों से अवगत होकर इसका निष्पादन करने की बात कही। इसके साथ ही झारखण्ड के सभी जिलों में जाकर किसान एवं खेत मजदूर विभाग की मजबूती करने एवं संगठन से आमलोगों को जोड़ने की बात कही।

बैठक में मुख्य रूप से रामगढ़ जिलाध्यक्ष महेश यादव, बोकारो जिलाध्यक्ष महावीर महतो, वरीय उपाध्यक्ष रामगढ़ से राजू वर्मा, प्रखण्ड अध्यक्ष नावाडीह, हरि महतो, युवा नेता अनिल कुमार, दीपन यादव, सीताराम वेदीया, महादेव यादव, रामलाल, प्रखण्ड सचिव आदित्य सिंह, महेश प्रजापति आदि उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment