*रावण दहन के साथ समाप्त हुआ 10 दिवसीय शारदीय नवरात्र का महापर्व दशहरा।*

*रावण दहन के साथ समाप्त हुआ 10 दिवसीय शारदीय नवरात्र का महापर्व दशहरा।*

इटखोरी/ संतोष कुमार दास

इटखोरी : प्रखंड छेत्र की प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी इटखोरी चौक में शारदीय नवरात्र का महापर्व दशहरा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने श्रद्धा एवं भक्ति भाव के साथ जगत जननी मां दुर्गा की पूजा अर्चना में बढ़-चढ़कर भाग लिया। पूजा आयोजन समिति के सदस्यों के द्वारा एक सुंदर व्यवस्था की गई ताकि श्रद्धालुओं को पूजा अर्चना आदि में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं दिया नवमी को मां सिद्धिदात्री के पूजन के उपरांत हवन आदि का कार्यक्रम संपन्न हुआ, गुरुवार की रात्रि में मूर्ति विसर्जन की साथ ही प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी रावण दहन का कार्य क्रम संपन्न हुआ जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया यह 10 दिवसीय शारदीय नवरात्र के समापन के अवसर पर बुराई के प्रतीक रावण के पुतले का दहन किया गया। इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के नेता सुजीत भारती अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रवीण कुमार सिंह, जोगेंद्र सिंह, ज्ञानी यादव, गोपाल सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। रावण के पुतला दहन का कार्यक्रम सुजीत भारती के द्वारा संपन्न किया गया। इस मौके मौके पर हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे। कुल मिलाकर शारदीय नवरात्र का यह महापर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ! मेला देखने आए लोगों की भीड़ उमड़ी।

Related posts

Leave a Comment