तेज प्रताप यादव लड़ सकते हैं चंद्रिका राय के खिलाफ चुनाव

(एजेंसी), लोकसभा चुनाव के चलते देश भर में बड़े राजनैतिक फेरबदल देखने को मिल रहे हैं। इसी क्रम में बिहार में भी महागठबंधन को बचाने के लिए जारी प्रयासों के बीच राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) में नया ट्विस्ट आ गया है। सूत्रों के अनुसार लालू यादव के बेटे एवं आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव सारण लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं।

मालूम हो कि इससे पहले सारण सीट से आरजेडी ने चंद्रिका राय को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। गुरुवार को मीडिया से रूबरू होते हुए तेज प्रताप ने कहा कि जहानाबाद से चंद्रप्रकाश राजद के उम्मीदवार होंगे। वही तेज प्रताप ने बिहार के शिवहर सीट से अंगेश सिंह के उम्मीदवार होने का ऐलान किया। तेजप्रताप की घोषणा के बाद से ही लालू प्रसाद यादव के परिवार में एक बार फिर घमासान की संभावना पैदा हो गई है।

बता दें कि बिहार में कुल 40 लोकसभा सीटों के लिए 7 चरणों में चुनाव होंगे। बिहार में पहला चरण 11 अप्रैल, दूसरा 18 अप्रैल, तीसरा चरण 30 अप्रैल, 29 अप्रैल को चौथा चरण, 6 मई को पांचवा चरण, 12 मई को छठा चरण एवं सातवां चरण 19 मई को होगा। मई 23 मई को वोटों की गिनती होगी। राज्य में 11 अप्रैल को औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई लोकसभा क्षेत्र में वोटिंग होगी।

Related posts

Leave a Comment