जिले को राज्य में शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल बनाने को लेकर सौंपा टास्क

राहुल दास
पाकुड़:-समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त वरुण रंजन ने शनिवार को शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक की। बैठक में आईटीडीए निर्देशक मो० शाहिद अख्तर जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) श्रीमती रजनी देवी, जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसई) श्री दुर्गानंद झा उपस्थित थी। उपायुक्त ने क्रमवार विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति कार्य की समीक्षा की। डीईओ – डीएसई से जानकारी ली।प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को दायित्वों का ससमय निष्पादन करने को कहा।ई विद्या वाहिनी एप में शिक्षकों द्वारा उपस्थिति शत प्रतिशत नहीं होने पर उपायुक्त ने कहा कि ई विद्या वाहिनी एप पर उपस्थिति को सौ प्रतिशत करें। उन्होंने बीईईओ को ऐसे शिक्षकों की सूची तैयार करने को कहा, जो उपस्थिति दर्ज नहीं करते है। कहा कि इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
विद्यालय में नामांकित शत प्रतिशत बच्चों को पुस्तक उपलब्ध कराया गया है कि नहीं। उपायुक्त ने इसकी जानकारी के ली, बीईईओ को जरूरी दिशा निर्देश दिया। इस कार्य को अविलंब पूरा करने को कहा। मुख्यमंत्री छात्रवृति योजना के तहत छात्रों को छात्रवृति राशि भुगतान करने की प्रक्रिया में तेजी लाने को कहा। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करें। उपायुक्त ने बच्चों को नियमित रुप से विद्यालय आने के लिए प्रेरित करने, बच्चों को नियमित होमवर्क देने तथा प्रोजेक्ट कार्य को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया।उपायुक्त ने कहा कि बच्चों के शैक्षणिक एवं बौद्धिक विकास के लिए शिक्षकों के साथ बच्चों के अभिभावको को भी जिम्मेदारी उठानी होगी।उपायुक्त ने जिला शिक्षा अधीक्षक से मध्याह्न भोजन (एमडीएम) की समीक्षा की। डीएसई ने बताया कि प्रथम क्वार्टर अक्टूबर से दिसंबर माह का चावल आवंटन हुआ था। जिसका वितरण सभी प्रखंडों में किया जा रहा है। इसके अलावा कई अन्य बिंदुओं पर भी समीक्षा की और प्रगति कार्य का डीईओ एवं डीएसई को मानीटरिंग करने का निर्देश दिया। मौके पर सभी प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, एडीपीओ श्री जयेन्द्र मिश्रा, सभी शिक्षक, बीआरपी, सीआरपी उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment