बिशेष प्रतिनिधि द्वारा
दुमका. दुमका जिले में डायन बता कर 60 वर्षीय महिला की बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है. घटना सरैयाहाट थाना क्षेत्र के खेरबनी गांव की है. मृतका के बेटे सुनील किस्कू ने बताया कि गांव का रहने वाला बुधराम सोरेन पिछले कई दिनों से बीमार था, जिसके बाद उसके बेटे ने बीते आठ जुलाई को गांव में पंचायत (Panchayat) बुलाई थी. पंचायत में पंच समेत लगभग पंद्रह लोग पहुंचे थे. इसमें उसे और उसकी मां सोना हांसदा को भी बुलाया गया था. पंचायत में सभी ने उसकी मां पर डायन होने का आरोप लगाते हुए हिदायत दी कि अगर वो लोग नहीं सुधरे तो अंजाम बुरा होगा.
पंचायत खत्म होने के करीब एक घंटे बाद बुधराम सोरेन की अचानक मौत हो गई. सुनील किस्कू के मुताबिक बुधराम की मौत के बाद शिवचरण सोरेन, मंत्री सोरेन, देव सोरेन, पुतिलाल सोरेन और साहेब सोरेन ने अचानक उसके घर पर धावा बोल दिया और उसकी मां सोना हांसदा पर कुदाल से प्रहार किया. इस हमले में उसकी मां की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने पर सरैयाहाट थाना प्रभारी अनुज यादव पुलिस टीम के साथ गांव पहुंचे. पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमॉर्टम के बाद शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया.
इस संबंध में सरैयाहाट थाना प्रभारी अनुज यादव ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस सभी बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है. एहतियात के तौर पर बुजुर्ग महिला के साथ-साथ बुधराम के शव का भी पोस्टमॉर्टम कराया गया है, ताकि उसकी मौत की वजह भी सामने आ सके. उन्होंने बताया कि दो लोगों को हिरासत में लिया गया है जिनसे पूछताछ की जा रही है. जांच और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर सब कुछ साफ हो जायेगा.