सिमडेगा के पुरुष चिकित्सक को यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार

प्रतिनिधि द्वारा
सिमडेगा.सिमडेगा के कोलेबिरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की महिला चिकित्सक ने लचडागढ़ उप स्वास्थ्यकेंद्र के पुरुष चिकित्सक पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. इस संबंध में पीड़ित महिला चिकित्सक ने कोलेबिरा थाना में आवेदन देकर पुरुष चिकित्सक पर कार्रवाई करने की मांग की.
बताया जाता है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलेबिरा में महिला चिकित्सा पदाधिकारी के रूप में पदस्थापित महिला चिकित्सक ने पुरुष चिकित्सक डॉक्टर आकाश भेंगरा पर आरोप लगाया कि बीते 6 जुलाई की रात्रि करीब 11:00 बजे डॉ आकाश भेंगरा महिला चिकित्सक के क्वार्टर नंबर 3 में आए और उनके साथ आपत्तिजनक हरकत करने लगे. आकाश भेंगरा बतौर चिकित्सा पदाधिकारी लचरागढ़ के उप स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित हैं.
महिला चिकित्सक ने बताया कि डॉ आकाश उन पर शादी के लिए दबाव डालने लगे. बार-बार मना करने के बाद भी वो कपड़ों को उतारने लगे और आपत्तिजनक तरीके से छूने लगे. मिली जानकारी के अनुसार महिला चिकित्सक के द्वारा बार-बार मना करने पर भी डॉक्टर आकाश नहीं माने और ना ही महिला चिकित्सक की कोई बात सुनी. डॉ आकाश महिला चिकित्सक के साथ गलत तरीके से बदतमीजी करता रहा. जिसके बाद परेशान महिला चिकित्सक ने कोलेबिरा थाने में आवेदन देकर डॉ आकाश भेंगरा पर कानूनी कार्रवाई की मांग की.
महिला चिकित्सक के आवेदन पर कोलेबिरा थाना में कांड संख्या 44/ 2022 के तहत यू/ एस धारा 452/ 376/ 511 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई भी की है. आज शनिवार को आरोपी सीएचसी लचडागढ के सरकारी डाॅक्टर आकाश भेंगरा को कोलेबिरा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Related posts

Leave a Comment