जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश द्वितीय अजय कुमार सिंह की अदालत ने पत्नी और दो बच्चे के हत्यारे पति को सुनाई आजीवन कारावास की सजा। मामला सतगामा प्रखंड के नासिर गंज का है पति मुंशी मिस्त्री शराबी बताया गया है उसने अपने पत्नी और दो बच्चे को घर में ही जलाकर मारने का प्रयास किया था मौके पर उसके 2 साल के बच्चे की मौत हो गई थी जबकि पत्नी व एक पुत्री को इलाज के क्रम में बेहतर इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया गया था जहां दोनों की मौत हो गई थी मरने से पहले उसके पत्नी ने अस्पताल में बयान दिया था सजा के बिंदु पर सुनवाई निर्धारित करते समय पत्नी द्वारा दिए गए बयान को ही सर्वोपरि माना गया है। मामले की सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष लोक अभियोजक बलराम सिंह व बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता वीरेंद्र कुमार अमबस्थ दलीलें रखी। कुल 10 गवाहों का परीक्षण कराया गया
न्यायाधीश अजय कुमार सिंह की अदालत ने पत्नी और दो बच्चे के हत्यारे पति को सुनाई आजीवन कारावास की सजा।
