विशेष संवाददाता द्वारा
जमशेदपुर. अग्निपथ योजना का विरोध देश के कई हिस्सों में जारी है. झारखंड में भी इसको लेकर प्रदर्शन शुरू हो गया है. जमशेदपुर के जुगसलाई थानाक्षेत्र के दुखो मार्केट के निकट युवाओं ने इस योजना के विरोध में लगभग दो घंटे तक रेलवे ट्रैक पर जामकर आगजनी और प्रदर्शन किया. इस दौरान राजेंद्र नगर साउथ बिहार एक्सप्रेस को युवाओं ने रोके रखा.
सेना में अग्निपथ योजना के तहत बहाली का विरोध कर रहे युवाओं ने आज सुबह जुगसलाई रेलवे क्रॉसिंग के पास राजेंद्र नगर दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस को रोक दिया. नारेबाजी करते हुए दर्जनों युवाओं ने रेल लाइन पर टायर जलाकर विरोध जताया. इस दौरान कई ट्रेनें अलग–अलग स्टेशनों पर रुकी रहीं. घाटशिला स्टेशन पर दुरंतो, चाकुलिया में जन शताब्दी और झाड़ग्राम स्टेशन पर इस्पात एक्सप्रेस को रोक कर रखा गया.
सूचना पाकर सिटी एसपी के विजय शंकर, आरपीएफ थाना प्रभारी एसके तिवारी, जुगसलाई थाना प्रभारी तरुण कुमार और बागबेड़ा थाना प्रभारी केके झा मौके पर पहुंचे और युवकों को समझाने का प्रयास करने लगे, पर युवक समझने को तैयार नही थे. युवक अग्निवीर योजना का विरोध करते हुए सरकार से योजना को वापस लेने की मांग करते दिखे.
दो घंटे जाम करने के बाद सिटी एसपी के आश्वासन पर युवकों ने रेलट्रैक को खाली कर दिया. सिटी एसपी ने बताया कि प्रदर्शनकारियों में स्थानीय युवकों ने अलावा कुछ बाहरी युवक भी शामिल है. इससे यह आशंका बढ़ जाती है कि यह सुनियोजित तरीके से किया गया है. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि अगर युवकों की मांग जायज है तो उसे सही जगह रखा जाए, इस तरह प्रदर्शन कर रेल सेवा को बाधित ना किया जाए