रामगढ़, रामजी साह
रामगढ़:जामा विधायक सीता सोरेन द्वारा दुमका डीसी को एक अप्रेल को अपने टयुटर हैंडल में धोबा पंचायत में खराब चापानल से लोगों को पेयजल किल्लत में हो रहे परेशानी हेतु जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया था।वहीं विधायक सीता सोरेन द्वारा डीसी को टयूट करने के बाद प्रशासन रेस हो गई तथा धोबा पंचायत के पंचायत सेवक बिनोद राम आनन फानन धोबा पंचायत के प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय में बर्षो से चापानल को मिस्त्री से दुरुस्त कराया तथा अन्य खराब चापानल दुरुस्त कराने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास किया जा रहा है।
ज्ञात हो कि क्षेत्र भ्रमण के दोहराव झामुमो मिडिया प्रभारी ललन कुमार तथा धोबा पंसस भवानी कुमारी ने धोबा पंचायत में कई चापानल खराब होने से लोगों की परेशानी को जामा विधायक सीता सोरेन को 1 अप्रैल को टूयुट कर बस्तुस्थिति की जानकारी दिया था।यहां बता दें कि 15वीं वित्त के ट्राईड फंड धोबा पंचायत के सभी गांवों में चापानल मरम्मती हेतु 18 जनवरी 023 को गोड्डा जिला के पौडेयाहाट के रहने वाले भेंडर सह लाभुक समिति, एस के ट्रेंड्स संतोष कुमार गुप्ता के बैंक खाता IFSC code,SBINOOO3226 खाता संख्या 33778573030 में 4,00000चार लाख रुपए ट्रांसफर कर दिया गया।
वहीं भी एक साथ एक मुश्त चार लाख रुपये उनके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया गया।मजे की बात यह है कि जहां चापानल खराब है उस गांव टोले में लाभुक समिति बनना है लेकिन पंचायत सेवक ने सारे सरकारी नियमों को ताक में रखकर गोड्डा जिला के भैंडर को लाभुक समिति बनाकर एक मुश्त 4,00000 राशि उनके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया।
जब की धोबा पंचायत में अधिकांश चापानल ख़राब पड़ा है।अब सवाल यह है कि 18जनवरी 023 को चापानल मरम्मती में चार लाख राशि निकाल लिया जो चापानल मरम्मती क्यों नहीं हुआ ,अब जामा विधायक सीता सोरेन के कड़े तेवर को देखकर खराब चापानल अब मरमती हो रहा है तथा पुर्व में लाखों रुपए राशि खर्च होने के बाद क्यों नहीं हुआ जो जांच का बिषय है।
बहरहाल विधायक के इस कार्यवाही से लोगों ने जहां राहत की सांस लिया है।वहीं चापानल मरम्मती मामले में गड़बड़झाला करने वाले के चेहरे में हवाइयां उड़ रही है।