बीओआइ का चौथी तिमाही में मुनाफादोगुना होकर ₹350 करोड़ हुआ

बैंक ऑफ़ इंडिया का 2022-23 के चौथे तिमाही के पश्चात मुनाफा 123 प्रतिशत बढ़कर 1350 करोड़ रुपये हो गया. 2021-22 में इसी दौरान मुनाफा 606 करोड़ हुआ था. परिचालन लाभ में वर्ष – दर-वर्ष आधार पर 69.67 प्रतिशत की उछाल आयी है. पिछले वित्तीय वर्ष में यह इसी दौरान 2466 करोड़ था. यह 2022-23 में बढ़कर 4184 करोड़ रुपये हो गया है. इसी दौरान निवल याज आय में 37.77 प्रतिशत की वृद्धि आयी है. पिछले वित्त वर्ष में यह 3,987 करोड़ रुपये था. यह 2022-23 में बढ़कर 5493 करोड़ रुपये हो गया है. इसी तरह पिछले वित्तीय वर्ष में गैर ब्याज के रूप में बैंक को 1587 करोड़ रुपये की आय हुई थी. यह आय 2022-23 में इसी दौरान बढ़कर 3099 करोड़ रुपये हो गयी है. निवल लाभ में वर्ष दर वर्ष के आधार पर 18.15 प्रतिशत की उछाल आयी है.2022-23 में 4023 करोड़ रुपये कीआय हुई है. जबकि 2021-22 में यहआय 3405 करोड़ रुपये की आय हुईथी. इसी दौरान निबल एनपीए अनुपात 68 बीपीएस कम होकर 4.66 प्रतिशत रह गया है।

Related posts

Leave a Comment