फुलवार में आयोजित 11 दिवसीय श्री श्री 1008 श्री महारुद्र यज्ञ जल यात्रा का हुआ आयोजन।

गोमो। फुलवार कतरास में आयोजित 11 दिवसीय श्री श्री 1008 श्री महारुद्र यज्ञ जल यात्रा का आयोजन यज्ञाचार्य श्री धनंजय पांडेय के नेतृत्व में किया गया। जल यात्रा फुलवार यज्ञ मंडप से प्रारंभ हुआ जो गोपालपुर, श्यामडीह मोड़, टंडा, मिश्रा टोला, कतरास उपर मोड़, भगत सिंह चौक, दुर्गा टॉकीज मोड़ होते हुए लिलोरी स्थान कतरी नदी के तट पर पहुंचा। तत्पश्चात कतरी नदी में विधि – विधान के साथ पूजा – अर्चना करने के बाद कलश में जल भरकर हजारों भक्तगण पुनः यज्ञ स्थल फुलवार के लिए रवाना हुए। प्रोग्राम की जानकारी देते हुए प्रधान खंता तोपचांची उप मुखिया रामानंद सिंह ने कहा कि कल से 15 मई तक कथा वाचक प्रोग्राम का आयोजन किया जाएगा। 14 मई को हेमंत दुबे द्वारा भजन और 15 मई को सुदेश सिंह के द्वारा भक्ति जागरण तथा 16 मई को महा प्रसाद का वितरण किया जाएगा। प्रोग्राम को सफल बनाने में यज्ञ समिति के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, सचिव संतोष कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष वीरू महतो, मेंबर पंकज कुमार सिंह, सुरेन नापित, रत्न कुमार दास, भवानी कुमार सिंह, विद्याधर राय, प्रशांत प्रमाणिक आदि लोगों का योगदान काफी सराहनीय है।

Related posts

Leave a Comment