*सोना_सोबरन धोती_साडी़ योजना (द्वितीय पेज) का वितरण शुरू*

*सोना_सोबरन धोती_साडी़ योजना (द्वितीय पेज) का वितरण शुरू*

दुमका(सुधांशु शेखर):-

जामा प्रखंड क्षेत्र के सभी 23 पंचायतों में शुक्रवार सोना सोबरन धोती साडी़ योजना के तहत द्वितीय फेज के तहत धोती साड़ी एवं लूंगी का वितरण आज से शुरू प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी हरेकृष्ण देव ने बताया कि आज तपसी, सिमरा,सिकटिया, भैरवपुर,लगला पंचायत को आवंटित कर दिया गया वहीं 25 को बारा, थानपुर, सरसाबद,बेदिया,सहित सभी पंचायत को आवंटित करा दिया जायेगा और वही जामा प्रखंड में अंत्योदय कार्डधारियों की संख्या 5517 एवं पीएच कार्डधारियों की संख्या 20690 है। दोनो ही प्रकार के लाभुकों को योजना का लाभ दिया जा रहा है।वहीं बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव ने बताया कि वितरण में पारदर्शिता लाने के लिए एक लाभुक को एक साडी़ और धोती अथवा लूंगी का वितरण जनवितरण प्रणाली के विक्रेता के पोस मशीन में अंगूठा लगाकर किया गया और सभी लाभुकों को लाभ दिया जा रहा है।

हरा राशन कार्ड वालों को भी नवंबर तक इस महीने का लाभ मिल सकता है। इस अवसर पर डीलर प्रफुल्ल राउत, नरेंद्र खिरहर, एसएसजी घोडीबाद, होपना मुर्म, मोनिका हेम्ब्रम, मणीकांत दर्वे, मितल पुजहर सहित सैकडों दुकानदार एवं लाभुक मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment