*त्रिकुट पहाड़ स्थित सड़क के किनारे दुकानों में लगी आग, कई दुकान जलकर हुवे राख* 

*त्रिकुट पहाड़ स्थित सड़क के किनारे दुकानों में लगी आग, कई दुकान जलकर हुवे राख*

आदिवासी एक्सप्रेस संवादाता/ दिवाकर कुमार

देवघर के मोहनपुर थाना क्षेत्र स्थित त्रिकुट पहाड़ के पास मेन रोड पर बनी दुकानों में शनिवार देर रात को आग लग गई। स्थानीय लोगों के अनुसार शॉर्ट सर्किट की वजह से एक दुकान में आग लगी। देखते ही देखते आग ने आसपास की दूसरी दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। अगलगी की इस घटना में 5 दुकानें पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। दुकानदारों का कहना है कि इस घटना से उने लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। आग लगने की जानकारी मिलते ही गांव से सभी दुकानदार दौड़कर आए और खुद से पास में स्थित तालाब के पानी से आग पर काबू पाया।आग लगने की सूचना मोहनपुर थाना को दी गयी। बाद में फायर ब्रिगेड की गाड़ी आकर पूरी तरह से आग को बुझाया गया। दुकानदारों के बताया कि भादो मेला को देखते हुए सभी दुकानों में काफी सामान भरा हुआ था। ज्ञात हो कि अप्रैल में त्रिकूट रोपवे हादसे के बाद से त्रिकुट पहाड़ रोपवे अभी तक बंद है, जिस कारण पर्यटकों का आगमन यहां कम हो गया है। दुकानदारों को श्रावणी मेला मेला के बाद भादो मेला से ही आमदनी की उम्मीद थी, लेकिन इस घटना से दुकानदारों को आर्थिक क्षति हुई है। कई दुकानदार सदमे है। उससे उसकी रोजगार छीन गई।

Related posts

Leave a Comment