पाकुड़ का मुफ्फसिल थाना का रामचंद्रपुर और विक्रमपुर बना माफिया का अड्डा

पाकुड़ का मुफ्फसिल थाना का रामचंद्रपुर और विक्रमपुर बना माफिया का अड्डा

अवैध गिट्टी लदा एक ट्रैक्टर जब्त एवं अवैध कोयला भी जब्त किया गया

रामचंद्रपुर/बिक्रमपुर मोड़ माफियों का अड्डा बना हुआ है,इस बिक्रमपुर मोड से कोयला,लकड़ी,गिट्टी बिक्रमपुर से कुमारपुर,सिरसा, इलामी होते हुए बंगाल को जाते है।

 

पाकुड़।मुफस्सिल थाना क्षेत्र के काशिला मोड़,बिक्रमपुर मोड़ माफियाओं का अड्डा बन चुका है,कुछ महीनों से,अवैध परिवहन रोकने हेतु अंचल अधिकारी आलोक वरुण केसरी पाकुड़ ने बिक्रमपुर मोड़ पर चेक नाका स्थापित किया,लेकिन इस मोड़ में पहले से अवैध काम किए जाते रहे है,इस रास्ते से अवैध लकड़ी,अवैध परिवहन,और कोयला तो दिन रात इस चेक नाका के आस पास,मोटरसाइकिल,साइकिल,और अब तो ट्रैक्टर से भी कोयला सप्लाई का काम सुरु हो गया है,इस क्रम में जांच के दौरान पाकुड़ अंचल अधिकारी ने इसी मोड पर कई अवैध परिवहन करते ट्रैक्टर पकड़े है,वन पदाधिकारी ने भी एक आद बार कसीला रास्ते पर लकड़ी से लोड भटभुटिया गाड़ी भी पकड़ी है,कल अंचल अधिकारी ने एक गिट्टी लोड ट्रैक्टर को जब्त कर मुफस्सिल थाना को सुपुर्द कर दिया, ट्रैक्टर ड्राइवर हालांकि भागने मैं कामयाब रहा, ट्रैक्टर संख्या JH17N-5086, महिंद्रा 47 एसडीआई, चालक व मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिए गया है, कांड संख्या 226/2022 दिनांक 08/09/2022 धारा 4/54 जे.एम.एम.सी.आर केस दर्ज किया गया। इसी रास्ते पर एक ट्रैक्टर से कोयला भी पुलिस ने जप्त किया है ।

Related posts

Leave a Comment