झरिया के श्री सत्यनारायण पंडित ने शिव पंचाक्षर पढ़ाया।

गोमो। झरिया 20 अगस्त श्री सत्यनारायण मंदिर स्टेशन रोड झरिया में संस्कृत पाठशाला में विद्यार्थियों को आज संस्कृत में “पंचक्षरमीदम पुण्यम ये पथे शिव सन्निधौ शिवलोके महियते शिवेन सह मोदते “अर्थात शिव पंचाक्षर स्तोत्र जो पांच श्लोकों का नमः शिवाय के प्रथम अक्षर से प्रारंभ होने वाला श्लोक है को जो व्यक्ति भगवान शिव के समक्ष पढ़ता है वह मृत्यु के बाद शिव लोक में जाता है एवम भगवान शिव के साथ विचरण करता है ।इस प्रकार से उपरोक्त शिव पंचाक्षर स्तोत्र के पांच श्लोक विद्यार्थियों को पिछले पांच सप्ताह में सावन के इस पवित्र महीने में पढ़ाए गए ।साथ ही संस्कृत संभाषण अंताक्षरी एवम संस्कृत में पहाड़ा भी पढ़ाया गया।संस्कृत पढ़ाने का कार्य हरीश कुमार जोशी अधिवक्ता ने एवम प्रसाद वितरण उमेश सिंह के द्वारा किया गया।संस्कृत पाठशाला में नरेश शाह होमेस जोशी बिपिन रावल जयदेव कुमार राय अर्णव कुमार वर्मा अनमोल कुमार सूरज ठक्कर रुद्र भट्ट आयुष कुमार रौनक कुमार याचना कुमारी तृषा कुमारी प्रतिज्ञा कुमारी अंतरा कुमारी राधिका कुमारी प्राची कुमारी खुशी कुमारी वैष्णवी कुमारी रिमझिम कुमारी शिवानी कुमारी सुजाता कुमारी इत्यादि उपस्थित थी।

Related posts

Leave a Comment