राजनीतिक संवाददाता द्वारा
रांची. मांडर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार शिल्पी नेहा तिर्की ने नामांकन कर दिया है . गठबंधन की उम्मीदवार शिल्पी नेहा तिर्की के नामांकन में राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित कांग्रेस कोटे के सभी मंत्री और विधायक शामिल हुए. नामांकन के बाद कांग्रेस उम्मीदवार ने मांडर की जनता से बेटी को सहयोग करने और पिता के खिलाफ की गई कार्रवाई को जीत से जवाब देने का आह्वान किया.
कांग्रेस उम्मीदवार के नामांकन में पहुंचे राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि इससे पहले भी राज्य में उपचुनाव हुए हैं. उपचुनाव का परिणाम भी राज्य की जनता जानती है. हम आगे भी चुनाव के लिये तैयार हैं. महागठबंधन की उम्मीदवार शिल्पी नेहा तिर्की को मुख्यमंत्री ने जीत की शुभकामनाएं भी दी.
नामांकन के बाद शिल्पी नेहा तिर्की का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गर्म जोशी से स्वागत किया. शिल्पी ने कहा कि सभी लोगों का सहयोग और प्यार पाने के बाद उनका जोश बढ़ गया है. उनके पिता के साथ जो नाइंसाफी हुई है उसके खिलाफ वो जनता की अदालत में हैं.
वहीं बन्धु तिर्की ने कहा कि नामांकन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कांग्रेस कोटे के सभी चार मंत्री और कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस के विधायक सहित तमाम बड़े नेता का आना ही एक बहुत बड़ी जीत है. उनकी बेटी चुनावी मैदान में है और मांडर की जनता को ये तय करना है कि हमेशा सुख दुख में साथ खड़े रहने वालों का साथ देना है या नहीं.
मांडर उपचुनाव में महागठबंधन का साझा उम्मीदवार होने से विपक्ष को कड़ी चुनौती मिलने के आसार हैं. मांडर सीट पर अब तक का चुनावी परिणाम भी कांग्रेस के पक्ष में रहा है. हालांकि बीजेपी ने उम्मीदवार की घोषणा अब तक नहीं की है. उम्मीदवार की घोषणा के बाद तस्वीर बहुत हद तक साफ हो जाएगी