एसबीआई आरबीओ धनबाद रूरल ने स्कूली बच्चाें के लिए दिया सैनेटरी पैड वेंडिंग मशीन व इंसीनेटररीजनल मैनेज अरुण कुमार ने किया लाेकार्पण

गोमो। गोविंदपुर भारतीय स्टेट बैंक आरबीओ धनबाद रूरल की ओर से गोविंदपुर स्थित सेठ सुखीराम बालिका मध्य विद्यालय में सोमवार को बालिकाओं के लिए सैनिटरी पैड वैडिंग मशीन एवं इंसीनरेटर मशीन का लोकार्पण बैंक के रीजनल मैनेजर अरुण कुमार ने किया। उन्होंने कहा कि सीएसआर फंड से बैंक की ओर से सामाजिक एवं शैक्षणिक क्षेत्र में कई जन कल्याणकारी कार्य किए जा रहे हैं। विद्यालयों में भी कई कार्य किए गए हैं और किए जा रहे हैं। इसी क्रम में इस विद्यालय में बालिकाओं के लिए सेनेटरी पैड वेडिंग मशीन एवं इंसीनरेटर मशीन लगाया जा रहा है। उन्होंने विद्यालय में अध्ययनरत बालिकाओं के लिए उज्जवल भविष्य की कामनाएं की। मुख्य प्रबंधक मानव संसाधन ज्योति लाल एवं प्रबंधक सुप्रिया चंचल ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक सामाजिक एवं शैक्षणिक कार्यों में हमेशा आगे रहा है। सीएसआर फंड की ओर से हमेशा सहायता दी जाती रही है। उन्होंने विद्यालय में आगे भी सहायता का आश्वासन दिया। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक विजय कुमार ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और बालिकाओं के लिए उपलब्ध कराए गए उक्त मशीन के लिए भारतीय स्टेट बैंक के रीजनल मैनेजर एवं अन्य बैंक कर्मियों के प्रति आभार व्यक्त किया। बैंक की ओर से बालिकाओं को रीयूजेबल सेनेटरी पैड करने का भी किया गया।। इस अवसर पर एस बी आई से संगीता, रूबी, रजनी, उमेश प्रसाद सिंह, डॉo प्रशांत कुमार, अमरेश भारती एवं इलियास अंसारी आदि उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment