कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ममता सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, बुआ-भतीजा मिलकर बंगाल के संसाधनों को लूट रहे हैं। बंगाल भी परिवारतंत्र के बोझ तले दबा है। रैली में मोदी ने कांग्रेस के घोषणापत्र को ढकोसला पत्र कहकर भी जमकर खिल्ली उड़ाई। मोदी का कहना था, कांग्रेस के ढकोसला पत्र की एक्सपायरी डेट है 23 मई। कांग्रेस और मोदी का विरोध करने के लिए बने विपक्ष के गठबंधन पर भी मोदी जमकर बरसे। रैली में मोदी ने अपने 5 साल की उपलब्धियां गिनाईं वहीं विपक्ष की नाकामियों की भी चर्चा की।
ममता बनर्जी के शासन के बारे में मोदी ने कहा, ‘बंगाल भी आज परिवारतंत्र के बोझ के तले दब रहा है। बुआ-भतीजा मिलकर बंगाल के संसाधनों को लूट रहे हैं। बंगाल को तृणमूल ओर लेफ्ट की गुंडागर्दी से मुक्ति मिलेगी। 2014 में आपके वोट के कारण भ्रष्टाचारी जेल के दरवाजे तक पहुंचे, 2019 में आपके वोट के कारण ये जेल के भीतर पहुंचेगे।’
मोदी ने आगे कहा, ‘देश अगर स्वामी विवेकानंद के सपनों पर चलता तो देश आज अलग होता। दुर्भाग्य है कि देश पर अधिकांश समय परिवारतंत्र हावी था लोकतंत्र तो महज 15-16 साल रहा है। 55 साल के परिवारतंत्र ने जातिवादका जहर घोला, सेना के शौर्य को दलाली का ग्रहण लगाया, त्याग और देशभक्ति को नजरअंदाज कर दिया।’
कांग्रेस के घोषणापत्र को देश विरोधी बताते हुए मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस ओर साथियों ने ढकोसला पत्र जारी किया है। इसमें वादा किया है सेना का सुरक्षा कवच हटा देंगे। जो कानून आतंकवादियों के क्षेत्र में सेना की मदद करता है उसे हटा देंगे। कांग्रेस ऐसा वादा कर रही है जो पाकिस्तान में बैठे सरपरस्तों को मदद करेगा। लेकिन कांग्रेस के ढकोसला पत्र की एक्सपायरी डेट है 23 मई।’
इससे पहले रैली में मौजूद जनता से मोदी ने कहा, ‘मैं रिपोर्ट कार्ड लेकर आपके सामने आया हूं। आज दुनिया भर में भारत की जयजयकार हो रही है। आज देश वह कर रहा है जिसका हम सपना देख रहे थे। सर्जिकल स्ट्राइक हो, एयर स्ट्राइक को या अंतरिक्ष में स्ट्राइक हो। हम महाशक्ति बनने की ओर बढ़ रहे हैं, दुनिया देख रही है। हर क्षेत्र में नए भारत की ठोस नींव तैयार हो रही है। यह सब कुछ आपके सहयोग की वजह से हो पाया।’
सरकार की उपलब्धियों का श्रेय जनता के समर्थन को देते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘डिजिटल इंडिया की रफ़्तार हो, मेक इन इंडिया का उभार हो या कोलकाता से बनारस तक वाटर वे का विस्तार हो। ये सब आपके समर्थन और आशीर्वाद से ही संभव हो पाया है।’
इसके बाद मोदी ने जनता से सवाल पूछा, ‘बताइए जितने अचीवमेंट मैंने बताए सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक, स्पेस स्ट्राइक हो या कोलकाता से बनारस तक मोटरवे की व्यवस्था हुई। ये सब कुछ किसके कारण संभव हुआ है? पांच साल के भीतर ये सब किसने किया है?’ फिर इसका श्रेय जनता को देते हुए कहा, ‘जी नहीं ये सब मोदी ने नहीं किया है ये सब आपके आशीर्वाद के कारण हुआ है। हमने आपके कारण नामुमकिन को भी मुमकिन बनाया है।’
विपक्ष के हमलों पर सवाल उठाते हुए मोदी ने कहा, ‘ऐसे समय में जब हम स्वामी विवेकानंद के सपनों का भारत बनाने की तरफ आगे बढ़ रहे हें ऐसे समय में कुछ लोग मोदी का विरोध करते-करते मां भारती का विरोध करने लगे हैं। बताइए एयर स्ट्राइक का सबूत कौन मांग रहा था, सेना को निराश कौन कर रहा था, आतंकियों की लाशें दिखाओ किसने कहा था?’
मोदी ने विपक्ष के महागठबंधन पर बोलते हुए कहा, ‘दीदी और उनके साथी आजकल देश विरोधी बोल इसलिए बोल रहे हैं क्योंकि उनकी राजनीतिक जमीन डोल रही है। कुछ समय पहले कोलकाता के एक मंच पर कुछ लोगों को कहते सुना था- मोदी हटाओ, मोदी हटाओ। मेला लगा था, हाथ उपर कर के मोदी को गालियां दी थीं, अलग-अलग राज्यों से नेता आए यह बताने कि मोदी हटाओ। क्यों हटाओ, ऐसा क्या गुनाह किया मोदी ने? आप बताइए गरीबों को घर देना गुनाह है क्या? अगर यह गुनाह है तो मैंने किया है। गैस देना, बिजली देना, मुफ्त इलाज देना गुनाह है तो मैंने किया है। नामुमकिन अब मुमकिन है, पिछले पांच साल गवाह हैं।’
मोदी ने बंगाल के मतदाताओं को अपना बंगाल कनेक्शन बताते हुए कहा, ‘बंगाल की धरती का मुझ पर बहुत कर्ज है। जीवन के पड़ाव में मैं जब सारी दुनिया दारी छोड़कर कुछ सपने लेकर आगे बढ़ रहा था था तो इसी बंगाल की धरती ने मुझे आदेश दिया कि देश की सेवा मेरा धर्म है। रामकृष्ण मिशन के संतों की देखरेख में मेरा लालन-पालन हुआ।’