*बालू माफियाओं ने पत्रकार को गाली गलौज करते हुए कनपटी पर बंदूक रखकर दी जान मारने की धमकी* 

*बालू माफियाओं ने पत्रकार को गाली गलौज करते हुए कनपटी पर बंदूक रखकर दी जान मारने की धमकी*

*पत्रकार ने थाने में आवेदन देकर लगाई न्याय की गुहार*

आदिवासी एक्सप्रेस /संवाददाता

मोहनपुर: थाना क्षेत्र में अवैध बालू खनन के मामले सामने आते रहते हैं मगर अब खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि एक दैनिक अखबार के पत्रकार रंजन कुमार को बालू माफियाओं ने गाली गलौज करते हुए जान मारने की धमकी दी दिए गए आवेदन में जिक्र किया है कि मंगलवार को दिन में माफिया द्वारा जब नदी से 6 से 7 ट्रैक्टर ट्रॉली में अवैध बालू का उठाव कर रहा था । पत्रकार की नजर पड़ी तो उसने इसकी वीडियो बना ली इस दौरान ट्रैक्टर में बालू लोड कर रहे 10 की संख्या में अवैध बालू माफिया कैरी गांव के प्रदीप कुमार ने पत्रकार के साथ गाली गलौज व धक्का-मुक्की करते हुए कहने लगा कि तुम कितना बड़ा पत्रकार हो गए हो और

मोटरसाइकिल का चाबी छीन लिया बस इतना ही नहीं है माफियाओं ने बंदूक निकालकर पत्रकार की कनपटी पर सटा दी कहने लगा कि साले तुमको इतना मारेंगे कि तुम पत्रकार बनना भूल जाओगे। जहां भी तुम फोन करते हो उसकी सूचना में पहले मिल जाती है। हम लोग ऐसा ही धंधा नहीं करते।

*इन बालू माफियाओं ने दिया पत्रकार को जान मारने का धमकी*

झालर पंचायत के कैरी गांव के प्रदीप कुमार यादव ,रोहित कुमार, सुभाष यादव ,मुकेश यादव, उमेश रावत मनोज यादव

बताते चलें कि इन दिनों पत्रकारिता संकट के दौर से गुजर रही है। सच की आवाज को बुलंद करने वाले पत्रकार पर दिनोंदिन हमले तेज होते जा रहे हैं। पत्रकारों को सुरक्षा लिहाज बेहद खतरनाक है। हर साल सैकड़ों पत्रकार रिपोर्टिंग करते वक्त अपनी जान गवा देते हैं। न्यूज़ कवर करते समय पत्रकारों को डराना धमकाना आम बात हो गई। देखने वाली बात अब यह है कि पुलिस प्रशासन इस मामले में कुछ करेगा यह तो समय पर ही पता चलेगा?

Related posts

Leave a Comment