नेत्रहीन आवासीय विद्यालय में सहयोग फाउंडेशन ने कार्यक्रम आयोजित किया।

गोमो। विश्व दिव्यांग दिवस पर शनिवार को जगजीवन नगर स्थित नेत्रहीन आवासीय विद्यालय में सहयोग फाउंडेशन ने कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर अध्यक्ष नीतू तिवारी ने कहा की दृष्टि बाधित है तो इसे अपनी कमजोरी न समझे बल्कि जीवन में कुछ ऐसा कर दिखाये की यह कमजोरी दिखे ही नहीं। इस अवसर पर नेत्रहीनों ने एक राधा एक मोहन, छलिया का वेष बनाया श्याम चूड़ी बेचने आया जैसे गीत गाया। कार्यक्रम में आई बी सी सी एल कर्मी सह कवियित्री रिंकू दुबे ने कहा की हमेशा अपनी मनोबल को ऊँचा रखे। इस अवसर पर पूजा, मनिशा पंडित, कृति, राजेश महतो, सिधार्थ, विद्यालय के शिक्षक समंत्त, सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे। बच्चों के साथ इस अवसर पर केक काटा गया।

Related posts

Leave a Comment