सौंदर्य की देवी शहनाज हुसैन ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से की मुलाकात।

सौन्दर्य की देवी शहनाज़ हुसैन ने दिल्ली की मुख्यमन्त्री श्रीमती रेखा गुप्ता से मुलाकात की और दोनों ने साँझा मुद्दों पर बिस्तृत चर्चा की /शहनाज़ हुसैन ने दिल्ली के विकास की बिभिन्न परियोजनाओं को ब्यापक जन हित में कार्यन्वित करने के लिए मुख्यमन्त्री श्रीमती रेखा गुप्ता को सलाह दी और गहन बिचार बिमर्श किया / उन्होंने दिल्ली को विश्व स्त्रीय राजधानी बनाने के लिए अनेक सुझाव दिए और इन सुझावों के कार्यन्वयन में अपना सहयोग देने की पेशकश की / मुख्यमन्त्री श्रीमती रेखा गुप्ता ने सौन्दर्य की देवी शहनाज़ हुसैन द्वारा दिए गए सुझाबों के लिए उन्हें धन्यबाद दिया /

Related posts

Leave a Comment