कटकमसांडी (हजारीबाग)
महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कटकमसांडी प्रखंड के लुपुंग ग्राम अवस्थित प्राचीन शिव मंदिर सढ़वा महादेव में पूजा-अर्चना कर माथा टेका और भगवान भोलेनाथ से क्षेत्र और क्षेत्रवासियों की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की।
इसके बाद लुपुंग में ग्रामीणों संग शिव बारात में शामिल हुए। ग्रामीणों व स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने अंग- वस्त्र ओढ़ाकर और फूल माला पहनाकर विधायक श्री जायसवाल का भव्य स्वागत किया। मौके पर उन्होने बताया की सढ़वा महादेव मंदिर अद्भुत और बेहद ही प्राचीन है।
मान्यता है कि यहां का दो शिवलिंग अपरूपी प्रकट हुए हैं। यहां कुल तीन शिवलिंग हैं, जिसमें एक की स्थापना ग्रामीणों ने की है। इसके अतिरिक्त नंदी महाराज की भी यहां भव्य प्रतिमा स्थापित है। क्षेत्र के लोगों के लिए यह आस्था का केंद्र है और यहां मांगे हुए मन्नते ज़रूर पूरी होती है।
ग्रामीणों ने ढोल-बाजे के साथ जीवंत झांकी संग भव्य शिव बारात निकाली, जिसमें विधायक मनीष जायसवाल भी भक्ति भाव से शामिल हुए।इस मंदिर परिसर में पेयजल की घोर संकट को देखते हुए यहां सदर विधायक मनीष जायसवाल ने डीप बोरिंग कराया और मोटर लगाया है, जिससे यहां आने वाले श्रद्धालुओं को सहूलियत होगी।
उन्होंने खुद बोरिंग स्थल का निरीक्षण किया। ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को शुद्ध पेयजल मिल सके साथ ही इस प्राचीन मंदिर के विकास के लिए विधायक मनीष जायसवाल ने मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए सौ बैग सीमेंट भेंट किया है।
मौके पर विधायक प्रतिनिधि किशोरी राणा, भाजपा एससी मोर्चा मंडल अध्यक्ष दिलीप कुमार रवि, स्थानीय भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष दीपक मेहता, चंदन मेहता, विनय मेहता, अशोक राणा, रवि मेहता, मनोज मेहता, रंजीत मेहता, अजय मेहता, अशोक मेहता, विकास मेहता, अनिल मेहता, भरत मेहता, चंद्रदीप मेहता, शशि मेहता, रामदेव भारती, आकाश मेहता, सदर विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी, जीवन मेहता सहित दर्जनों गणमान्य लोग और सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।